scriptThese bollywopd actors got married without a divorce | बॉलीवुड के इन कलाकारों का अभिनेत्री पर आया दिल, बिना तलाक ही रचाई दूसरी शादी | Patrika News

बॉलीवुड के इन कलाकारों का अभिनेत्री पर आया दिल, बिना तलाक ही रचाई दूसरी शादी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 05, 2021 05:02:39 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

यह आपके लिए आश्चर्य की बात हो सकती है लेकिन बॉलीवुड के कई अभिनेता ऐसे हैं जिन्होंने दूसरी बार शादी की लेकिन अपनी पहली पत्नियों को कानूनी रूप से तलाक नहीं दिया। आइए आपको उन हस्तियों से मिलवाते हैं।

raj babbar
बॉलीवुड फिल्म जगत में कई ऐसे सितारे है जिनको फिल्मो में काम करते करते अपनी अभिनेत्री के साथ प्यार हो गया और बाद में शादी कर अपना घर भी बसा लिया है लेकिन कुछ ऐसे भी सितारे है जो पहले से शादीशुदा थे और उनको अपनी फिल्म की अभिनेत्री से प्यार हो गया और उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली थी। आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे अभिनेताओं के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली। हालांकि बॉलीवुड में प्यार, शादी और तलाक अब आम बात हो चुकी है। आईये जानते है उन सितारों बारे में जिन्होंने तलाक दिए बिना कर ली दूसरी शादी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.