गोविंदा के जन्म के बाद उनकी मां ने किया थे ये काम, पिता ने गोद में लेने से कर दिया था मना
नई दिल्लीPublished: Nov 05, 2021 04:08:31 pm
90 के दशक में हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक अभिनेता हुए हैं। गोविंदा भी इसी दौर के सुपरस्टार माने जाते हैं। यहां हम उनकी फिल्मों से नहीं बल्कि निजी जिंदगी से एक किस्सा खोजकर लाए हैं। जो उनके जन्म के समय से जुड़ा है। आइए जानते हैं क्या है मामला।


गोविंदा के जन्म के बाद उनकी मां ने किया थे ये काम, पिता ने गोद में लेने से कर दिया था मना
साल 1986 में उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत हुई थी और 90 के दशक तक तो गोविंद एक चर्चित चेहरा बन गए थे। इस दौरान उन्होनें दरिया दिल, खुदगर्ज, जैसी करनी वैसी भरनी जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे। उन्होनें हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी से ख़ूब वाहवाही लूटी और अपनी कॉमेडी और बेहतरीन डांस से भी उन्होंने हर किसी के दिल पर राज किया।