
kajol
अभिनेत्री काजोल का कहना है कि वह महिला केंद्रित फिल्मों में नहीं बल्कि अच्छी फिल्मों व स्क्रिप्ट में विश्वास रखतीं हैं। काजोल की आगामी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' सात सितम्बर को रिलीज होने जा रही है। काजोल ने सह अभिनेत्री रिद्धि सेन व नेहा धूपिया, निर्देशक प्रदीप सरकार व निर्माता अजय देवगन व जयंतीलाल गडा के साथ 'हेलीकॉप्टर ईला' के ट्रेलर लांच पर मीडिया से बातचीत की।
अच्छी फिल्मों व स्क्रिप्ट में विश्वास:
विद्या बालन व रानी मुखर्जी जैसी अभिनेत्रियां क्रमश: तुम्हारी सुलू, कहानी, हिचकी व मर्दानी जैसी फिल्में कर महिला केंद्रित फिल्मों की तरफ अपना रुझान जाहिर कर चुकी हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी इस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, उन्होंने कहा, 'मैं महिला केंद्रित फिल्मों में विश्वास नहीं करती। मैं अच्छी फिल्मों व स्क्रिप्ट में विश्वास रखती हूं और यही बात मैं अपनी समकक्षों के संदर्भ में भी कहूंगी चाहे, वह विद्या बालन हों या रानी मुखर्जी।'
फिल्म के लिए यह रखता है मायने:
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि वे दोनों भी अच्छी स्क्रिप्ट में विश्वास रखती हैं। यह मायने नहीं रहता कि आप ही पूरी फिल्म की आत्मा हो या नहीं हो। यह मायने रखता है कि आप फिल्म में क्या कर रही हो और यह मायने रखता है कि आप किस तरह की फिल्म में काम कर रही हो।'
ट्रेलर रिलीज के बाद गलती आई सामने:
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म ‘हेलिकॉप्टर ईला’ का ट्रेलर रविवार को जारी हुआ हैं। जिसके चलते फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया। इस ट्रेलर के रिलीज के बाद बहुत बड़ी गलती सामने आ गई हैं। जिसके लिए अजय देवगन ने ट्वीट करके माफी मांगी हैं।
अजय ने मांगी माफी:
दरअसल, फिल्म ‘हेलिकॉप्टर ईला’ के ट्रेलर प्रोड्यूसर अजय लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे का नाम डालना भूल गए। अजय ने अपनी गलती को सुधारते हुए सोशल मीडिया पर इसी चीज के लिए माफी मांगी। अजय ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिल्म हेलिकॉप्टर ईला का ट्रेलर में हमने गलती से लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे का नाम मिस कर दिया हैं। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। इसे हम ठीक कर रहे हैं।’
Published on:
06 Aug 2018 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
