
Raima Sen
मुंबई। बंगाली फिल्म उद्योग का जाना-पहचाना चेहरा, अभिनेत्री राइमा सेन ने स्वीकार किया है कि उन्हें ऑडिशन से डर लगता है और उन्होंने कई बड़ी फिल्में अपने आलस्य के कारण छोड़ दी। बॉलीवुड में अधिक न दिखने का कारण पूछे जाने पर राइमा ने कहा, मैं बहुत आलसी हूं। मैंने कभी निर्देशक से नहीं कहा कि वह मुझे फिल्म दें। मुझे लगता है कि अगर मेरा भाग्य होगा तो फिल्म खुद मेरे पास आएगी।
उन्होंने कहा, मैं कभी ऑडिशन देने नहीं गई, क्योंकि मुझे डर लगता है। मैंने बॉलीवुड में ज्यादा कोशिश नहीं की। मुझे मंच पर जाने से डर लगता है। मुझे लगता है कि मैंने कई बड़ी फिल्में छोड़ी हैं। राइमा बॉलीवुड में आगामी फिल्म बॉलीवुड डायरीज में नजर आएंगी।
फिल्म में अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, मैं फिल्म में इमली नामक लड़की के किरदार में हूं। वह बहुत फिल्मी है और बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती है। वह पूरी जिंदगी यही सोचती है कि कब कोई उसे नोटिस करे और फिल्म दे। बॉलीवुड डायरीज 26 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें आशीष विद्यार्थी, करुणा पाण्डेय और विनीत सिंह के साथ नवोदित सलीम दीवान भी हैं।
Published on:
25 Feb 2016 01:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
