20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन चीजों को मिस कर रही हैं ध्वनि भानुशाली, शेयर की थ्रोबैक फोटो

ध्वनि भानुशाली ने कहा, सामान्य जिंदगी में भागादौड़ी में हम काफी व्यस्त रहते हैं जिसके चलते हम कई बार अपना ख्याल नहीं रख पाते हैं।

2 min read
Google source verification
Dhvani Bhanushali

Dhvani Bhanushali

हिंदी फिल्म संगीत में एक नई उम्मीद बनकर चमकीं गायिका ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) को स्टेज पर परफॉर्म करने और मस्ती करने की याद आ रही है। भानुशाली ने अपने स्टेज परफॉर्मेंस की तस्वीरों के एक कोलाज को साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, मुझे लोगों के बीच में रहकर मस्ती और बेवकूफी करने की याद आ रही है। हैशटैगथ्रोबैक। कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में लाइव शोज पर फिलहाल के लिए रोक है। ध्वनि के मुताबिक लॉकडाउन का मतलब अपनी देखभाल करने से है।

बहन के साथ सीखा खाना पकाना
उन्होंने कहा, सामान्य जिंदगी में भागादौड़ी में हम काफी व्यस्त रहते हैं जिसके चलते हम कई बार अपना ख्याल नहीं रख पाते हैं। वह आगे कहती हैं, अपनी त्वचा की देखभाल करने से लेकर संगीत का अभ्यास करना और कसरत करने से लेकर अपनी छोटी बहन के साथ खाना पकाना सीखना, मुझे लगता है कि मुझे अपने बारे में कई नई चीजों का पता लगा है।

View this post on Instagram

I miss being silly in public jk #Throwback 🥺

A post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22) on

भानुशाली ने कि दिहाड़ी मजदूरों की मदद
आपको बता दें कि पिछले दिनों भानुशाली ने अपने 22वें बर्थडे को यादगार बनाने के लिए मनोरंजन जगत के दिहाड़ी मजदूरों के लिए फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर गिल्ड गिल्ड ऑफ इंडिया को 55 हजार रुपए दान किए। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मनोरंजन जगत में लॉकडाउन के कारण इस क्षेत्र के मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में ध्वनि ने कहा, 'इस जगत का हिस्सा होने के नाते मैंने देखा है कि कैमरे के पीछे क्या होता है। स्पॉट बॉय से लेकर कैमरामैन तक यहां तक कि खाना बनाने और परोसने वाले भी दिन-रात काम करते हैं, ताकि हम दर्शकों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश कर सकें। मुझे बहुत बुरा लगा जब मुझे पता चला कि, आज हम जिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है। मैं उनके लिए कुछ खास करना चाहती थी।