18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सरेआम शाहरुख से भिड़ गए इरफान..बोला कुछ ऐसा कि चौंक गया पूरा बॉलीवुड

एक अवार्ड शो की है ये घटना

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 07, 2018

irfan khan sharukh khan

irfan khan sharukh khan

बॉलीवुड के जाने माने मैथड एक्टर इरफान खान का आज 50वां जन्मदिन है। इरफान खान का थियेटर के स्टेज से लेकर फिल्मों की स्क्रीन तक का शानदार सफर रहा है। इरफान का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से जो अभिनय की दुनिया का सफरनामा शुरु हुआ था वो आज तक चल रहा है। मुम्बई में इरफान ने अपना करियर टीवी सीरीयल 'भारत एक खोज' से शुरु किया था। बॉलीवुड में उन्हें लोग 'रोग' और 'हासिल' फिल्मों से जानना शुरु किया। इरफान बॉलीवुड के उन चुनिदां कलाकारों में एक हैं जो अपने दम पर फिल्में हिट कराने का दम रखते हैं।

आंखे भी अभिनय करती है इस एक्टर की! हॉलीवुड तक गाड़े है झंडे

बॉलीवुड में अब एक ट्रेंड सेट है कि इरफान खान की फिल्मों में दमदार स्टोरी और एक्टिंग तो होना ही होना है। इस बात को तो हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम हैंक्स भी मानते। टॉम ने इरफान के लिए तो एक बार ये तक कह दिया था कि 'इरफान की तो आंखें भी एक्टिंग करती है।

TIGER ZINDA HAI: आमिर को पछाड़ सलमान बनें 300 करोड़ क्लब के सुल्तान

बॉलीवुड के ये दमदार एक्टर हो गए है आज 50 साल के। इस जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताने जा रहें हैं ऐसा वाकया जिससे पूरा बॉलीवुड हो गया था सन्न। बात है एक अवार्ड शो की जहां पर बॉलीवुड के तकरीबन सभी दिग्गज मौजूद थे। अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक। इस शो की एंकरिंग कर रहें थे बॉलीवुड के बादशाह यानि की शाहरुख खान। शो में शाहरुख एंकरिंग करते हुए बात करने लगें साल की हिट फिल्मों की जिसमें उन्होंने बात की सलमान से लेकर खुद के फिल्मों की लेकिन छोड़ दिया इरफान की 'लंचबॉक्स' जो साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी।

बस इसी बात से खफा होकर इरफान खान ने पूरे बॉलीवुड के सामने कह दिया कि - की आपकी फिल्में फिल्म है और हमारी फिल्में क्या वड़ा पाव? हलांकि बाद में इस राज से पर्दा उठा कि ये अवार्ड शो को दिलचस्प बनाने के लिए ये एक स्क्रिप्टिंग का पार्ट था।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग