
irfan khan sharukh khan
बॉलीवुड के जाने माने मैथड एक्टर इरफान खान का आज 50वां जन्मदिन है। इरफान खान का थियेटर के स्टेज से लेकर फिल्मों की स्क्रीन तक का शानदार सफर रहा है। इरफान का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से जो अभिनय की दुनिया का सफरनामा शुरु हुआ था वो आज तक चल रहा है। मुम्बई में इरफान ने अपना करियर टीवी सीरीयल 'भारत एक खोज' से शुरु किया था। बॉलीवुड में उन्हें लोग 'रोग' और 'हासिल' फिल्मों से जानना शुरु किया। इरफान बॉलीवुड के उन चुनिदां कलाकारों में एक हैं जो अपने दम पर फिल्में हिट कराने का दम रखते हैं।
बॉलीवुड में अब एक ट्रेंड सेट है कि इरफान खान की फिल्मों में दमदार स्टोरी और एक्टिंग तो होना ही होना है। इस बात को तो हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम हैंक्स भी मानते। टॉम ने इरफान के लिए तो एक बार ये तक कह दिया था कि 'इरफान की तो आंखें भी एक्टिंग करती है।
बॉलीवुड के ये दमदार एक्टर हो गए है आज 50 साल के। इस जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताने जा रहें हैं ऐसा वाकया जिससे पूरा बॉलीवुड हो गया था सन्न। बात है एक अवार्ड शो की जहां पर बॉलीवुड के तकरीबन सभी दिग्गज मौजूद थे। अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक। इस शो की एंकरिंग कर रहें थे बॉलीवुड के बादशाह यानि की शाहरुख खान। शो में शाहरुख एंकरिंग करते हुए बात करने लगें साल की हिट फिल्मों की जिसमें उन्होंने बात की सलमान से लेकर खुद के फिल्मों की लेकिन छोड़ दिया इरफान की 'लंचबॉक्स' जो साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी।
बस इसी बात से खफा होकर इरफान खान ने पूरे बॉलीवुड के सामने कह दिया कि - की आपकी फिल्में फिल्म है और हमारी फिल्में क्या वड़ा पाव? हलांकि बाद में इस राज से पर्दा उठा कि ये अवार्ड शो को दिलचस्प बनाने के लिए ये एक स्क्रिप्टिंग का पार्ट था।
Updated on:
07 Jan 2018 02:23 pm
Published on:
07 Jan 2018 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
