12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA 2018 WINNERS: श्रीदेवी ने फिल्म ‘मॅाम’ के लिए जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब, जानें आईफा विनर्स की पूरी लिस्ट…

इस साल फिल्म 'तुम्हारी सुलु' को बेस्ट फिल्म का अवॅार्ड मिला है। इसके अलावा आइए देखते हैं किस स्टार ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया...

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 25, 2018

iifa 2018 full winners list

iifa 2018 full winners list

रविवार को IIFA अवॉर्ड्स 2018 की शानदार रात देखने को मिली। इस फंक्शन में बॅालीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स दिखाई दिए। खास बात यह थी कि इस शाम में कई आएकॅानिक मूमेंट देखने को मिले जैसे 20 साल बाद आईफा के मंच पर एक्ट्रेस रेखा का परफॉर्म करना और बॉबी देओल का IIFA के मंच पर अपनी फिल्म 'बरसात' के गाने पर डांस करना। इस साल का आईफा कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया। इस साल फिल्म 'तुम्हारी सुलु' को बेस्ट फिल्म का अवॅार्ड मिला है। इसके अलावा आइए देखते हैं किस स्टार ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया...

बेस्ट फिल्म- तुम्हारी सुलु

बेस्ट स्टोरी- अमित वी मसुरकर (न्यूटन)

बेस्ट डायरेक्शन- साकते चौधरी (हिंदी मीडियम)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- कोंकणा सेन शर्मा (अ डेथ इन द गुंज)

बेस्ट एक्टर फीमेल- श्रीदेवी (मॉम)

बेस्ट एक्टर मेल- इरफान खान (हिंदी मीडियम)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- अमाल मलिक, तनिष्क बागची, अखिल सचदेवा (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- मेघना मिश्रा, मैं कौन हूं (सीक्रेट सुपरस्टार)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- अरिजीत सिंह, हवाएं (जब हैरी मेट सेजल)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल- माहिर विज (सीक्रेट सुपरस्टार)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल- नवाजुद्दीन सिद्दीकी (मॉम)

बेस्ट लिरिक्स- नुसरत फतेह अली खान, ए 1 मेलोडी फना और मनोज मुंतशीर, (मेरे रश्के कमर) (बादाशाहो)

गौरतलब है कि रविवार की यह शाम सभी के लिए यादगार साबित हुई। एक्टर अर्जुन कपूर और कृति सेनॉन की डांस परफॅार्मेंस ने तो स्टेज पर तहलका मचा दिया। दोनों स्टार्स ने ‘गुंडे’ के सुपरहिट गाने ‘तूने मारी एंट्रियां तो दिल में बजी घंटियां’ और ‘राब्ता’ फिल्म के हिट गाने ‘तू मेरा बॉयफ्रेंड मैं तेरी गर्लफ्रेंड’ पर जबरदस्त डांस किया।

रेखा का खूबसूरत डांस ले गया सारी लाइमलाइट
रेखा ने आएकॅानिक सॉन्ग पर डांस कर iifa awards 2018 को यादगार बना दिया। उनहोंने बॉलीवुड के सबसे यादगार गानों ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘सलाम-ए-इश्क मेरी जां’ पर यादगार परफॉर्मेंस दी। रेखा को स्टेज पर इन गानों पर थिरकता देख, मानों दर्शकों की सांसे रुक गई हों। वहां मौजूद हर कोई खुद को खुशनसीब मान रहा था कि उसे ये यादगार पल अपनी आंखों से देखने को मिल रहा है। सभी बस यही चातहते थे कि यह लम्हा बस ऐसे ही थम जाए। रेखा की अदांओं ने मानों सभी को बस अपना दीवाना बना लिया हो। इस उम्र में उनकी एनर्जी ने यंग स्टार्स तक को पीछे छोड़ दिया।