8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA 2025: जयपुर में दिखा सितारों का जलवा, डिजिटल अवॉर्ड्स में ‘पंचायत 3’ और ‘सेक्टर 36’ की धूम

IIFA Digital Awards 2025 Winners List: आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शुरुआत जयपुर में डिजिटल अवॉर्ड्स के साथ हो गई। इसमें ओटोटी स्टार्स को सम्मानित किया गया। यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट।

2 min read
Google source verification
IIFA Digital Awards 2025 Winners List

IIFA Digital Awards 2025 Winners List

IIFA Digital Awards 2025 Winners List: पिंक सिटी जयपुर में IIFA 2025 का भव्य आगाज हो चुका है। 8 मार्च को इस इवेंट का पहला दिन डिजिटल सितारों के नाम रहा। इस खास सेगमेंट को ‘शोभा डिजिटल रियल्टी अवॉर्ड्स’ नाम दिया गया, जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म के टॉप कलाकारों और वेब सीरीज को सम्मानित किया गया।

IIFA 2025 डिजिटल अवॉर्ड्स में ‘पंचायत 3’ और ‘दो पत्ती’ की धूम

अमेजन प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले। इसमें जितेंद्र कुमार (बेस्ट लीडिंग रोल - मेल), फैसल मलिक (बेस्ट सपोर्टिंग रोल - मेल), दीपक कुमार मिश्रा (बेस्ट डायरेक्टर - सीरीज) जैसे अवॉर्ड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Women’s Day 2025: आईफा ने सिनेमा में महिलाओं के योगदान को अनोखे अंदाज में किया सेलिब्रेट

यह भी पढ़ें: IIFA 2025: सितारों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी, शाहिद कपूर, नोरा फतेही और श्रेया घोषाल पहुंची जयपुर; ये है दो दिन का शेड्यूल

इसके अलावा, कृति सेनन की ‘दो पत्ती’ को बेस्ट ओरिजिनल फिल्म का अवॉर्ड मिला। वहीं विक्रांत मैसी को फिल्म ‘सेक्टर 36’ के लिए बेस्ट लीडिंग रोल-मेल का सम्मान मिला। यहां देखिए IIFA 2025 डिजिटल अवॉर्ड्स के विजेताओं की लिस्ट:

बेस्ट नॉन स्क्रिप्टेड सीरीज: फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज: यो यो हनी सिंह फेमस

बेस्ट ओरिजिनल सीरीज: कोटा फैक्ट्री सीजन 3

बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) सीरीज: फैसल मलिक (पंचायत 3)

 बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) सीरीज: संजीदा शेख (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)

बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत 3)

बेस्ट लीडिंग रोल (मेल) सीरीज: जितेंद्र कुमार (पंचायत 3)

बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल) सीरीज: श्रेया चौधरी (बैंडिश बंडित 2)

बेस्ट सीरीज: पंचायत 3

बेस्ट ओरिजिनल फिल्म: दो पत्ती

बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) फिल्म: दीपक डोबरियाल

बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) फिल्म: अनुप्रिया गोयंका (बर्लिन)

बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म): इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट लीडिंग रोल (मेल) फिल्म: विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)

बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल) फिल्म: कृति सेनन (दो पत्ती)

बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला

9 मार्च को होंगे IIFA 2025 के मेन अवॉर्ड्स

8 मार्च को डिजिटल स्टार्स को सम्मानित करने के बाद, 9 मार्च की शाम बड़े बॉलीवुड सितारों के लिए खास होगी। इस इवेंट को कार्तिक आर्यन और करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, बॉबी देओल, शाहिद कपूर, करीना कपूर और माधुरी दीक्षित जयपुर पहुंचे हैं। इनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस से इस शाम को यादगार बनाया जाएगा।

IIFA 2025: जयपुर बना बॉलीवुड स्टार्स का हॉटस्पॉट

इस साल IIFA अवॉर्ड्स के लिए जयपुर को चुना गया है, जो अपनी शाही विरासत और खूबसूरती के लिए मशहूर है। राजस्थान की संस्कृति और बॉलीवुड का संगम इस इवेंट को और खास बना रहा है।

संबंधित खबरें

अब सबकी नजरें 9 मार्च पर टिकी हैं, जब बड़े पर्दे के सुपरस्टार्स को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।