8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA Awards 2018: जब ऐश्वर्या के चलते पूरी बच्चन फैमिली ने किया था बॉयकॉट, वजह थे सलमान!

IIFA की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इस अवॉर्ड की शुरुआत से बिग बी अमिताभ बच्चन इसमें शिरकत करते हैं और स्टेज परफॉर्मेंस देते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jun 23, 2018

IIFA Awards 2018

IIFA Awards 2018

फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़े अवॉर्ड में से एक International Indian Film Academy यानी की IIFA अवॉर्ड 2018 में सितारों का जमावड़ा लगाना शुरू हो चुका है। ये अवॉर्ड इंडस्ट्री का सबसे ग्लैमरस और चर्चित अवॉर्ड माना जाता है। IIFA की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इस अवॉर्ड की शुरुआत से बिग बी अमिताभ बच्चन इसमें शिरकत करते हैं और स्टेज परफॉर्मेंस देते हैं।

एक वक्त ऐसा था कि जब अपनी बहू ऐश्वर्या राय के चलते अमिताभ बच्चन ने इसका बॉयकॉट किया था। ये मामला 2010 का है। इस साल पूरे बच्चन परिवार ने आईफा का बॉयकॉट किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश के एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान के चलते बच्चन परिवार ने ये आखिरी वक्त में ये फैसला लिया। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने प्रमोशनल वीडियो भी शूट किया था।

IIFA 2018 LIVE STREAMING: TV नहीं देख पा रहें तो यहां देखें IIFA अवॉर्ड्स 2018 का लाइव शो

सलमान को होस्ट बनाने से थे खफा
दरअसल ऑर्गनाइजर्स ने बिना अमिताभ बच्चन से पूछे सलमान खान को होस्ट बना दिया। अमिताभ IIFA के साथ शुरू से ही जुड़े हैं। ऐसे में जब उन्हें पता चला कि उनसे बिना पूछे ये कदम उठाया गया है तो उन्हें काफी बुरा लगा।

समारोह स्थल को लेकर भी नाराज थे बिग बी
अमिताभ बच्चन सलमान के अलावा अवॉर्ड के वेन्यू को लेकर भी नाराज थे। दरअसल साल 2010 का आइफा अवॉर्ड श्रीलंका में आयोजित किया गया था। उस वक्त श्रीलंका आर्मी और तमिल जनता के बीच विवाद भी सुलझा नहीं था। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने अवॉर्ड सेरेमनी से हाथ पीछे खींच लिया था। ऑर्गनाइजर्स ने अमिताभ बच्चन को समझाने की भी काफी कोशिश की थी। लेकिन काफी मनाने के बावजूद अमिताभ नहीं माने थे।

IIFA 2018: OOPS MOMENT ! इन एक्ट्रेसेस ने पहने ऐसे कपड़े, कैमरा देख हुईं शर्मसार!

ये सेलेब्स करेंगे परफॉर्म
19वीं अवॉर्ड समारोह है। तीन दिन चलने वाला यह रंगारंग कार्यक्रम 22 से 24 जून, सियाम थिएटर में होगा। हमेशा से ही IIFA के होस्ट पर सबकी नजर होती है, इस बार भी अपने अलग अंदाज में स्टेज पर करण जौहर चार्ज संभाले नजर आएंगे और उनका साथ निभाने के लिए रितेश देशमुख स्टेज साझा करेंगे। सदबहार अभ‍िनेत्री रेखा की प्रस्‍तुत‍ि इस बार आईफा के समारोह का मुख्‍य आकर्षण होगी।रेखा करीब २० साल बाद कोई प्रस्तुति देने जा रही हैं। साथ ही बॉबी देओल भी करीब ७ साल बाद IIFA में परफॉर्म करेंगे। इन दोनों के अलावा इस बार रणबीर कपूर, आल‍िया भट्ट, वरुण धवन, प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, कृत‍ि सेनन और यूल‍िया वंतूर परफॉर्म करेंगे।