
IIFA AWARDS 2018 rekha new look viral
iifa awards 2018 का आगाज पूरे जोरों शोरों के साथ शुरू हो चुका है। इस बार IIFA का आयोजन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हो रहा है। बता दें कि इस बाद आईफा में एक खास बात है और वो खास बात ये है कि बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा इसमें लाइव परफॉर्म करेंगी। 19वें संस्करण के इस भव्य आयोजन में रेखा 20 साल के बाद परफॉर्म करती नजर आएंगी। बता दें कि आईफा समारोह 24 तक चलेगा। बता दें कि IIFA के लिए जाते हुए रेखा और बोमन ईरानी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। रेखा का लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा है।
ऐयरपोर्ट पर इस लुक में आईं नजर रेखा:
रेखा IIFA में पहुंच चुकी हैं। 20 साल बाद परफॉर्म करने को लेकर रेखा बेहद ही खुश नजर आ रही हैं। बता दें कि रेखा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है। वहीं उन्होंने सर पर पोल्का डॉट का बैंड लगाया हुआ है। साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर का चश्मा लगाया है जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। रेखा के साथ ही एक्टर बोमन ईरानी भी उनके साथ नजर आए। बोमन लोगों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बॉबी देओल भी करेंगे परफॉर्म:
आईफा में अभिनेता बॉबी देओल भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। बॉबी ने इस बारे में मीडिया से कहा, 'मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर रोमांचित हूं। मेरे लिए आईफा में सात साल बाद परफॉर्म करना कुछ ऐसा है, जिसका मैं इंतजार कर रहा था। मेरी पहले की फिल्मों के गानों और 'रेस-3' के गानों पर मैं परफार्म करूंगा।'
Published on:
23 Jun 2018 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
