
IIFA AWARDS 2018 के ऑर्गेनाइजर्स ने फैंस को दिया ये खास SURPRISE! ट्विटर पर जारी किए...
IIFA 2018 इवेंट शुरू हो चुका है। इस बार यह इवेंट बेंकॅाक में ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। हर दिन अंतरराष्ट्रीय इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड से जुड़ी खास खबरें सामने आ रही हैं। और अब एक और खुशखबरी मिली है। हाल में इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड के ऑर्गेनाइजर्स ने प्रशंसकों के लिए आईफा इमोजी लॉन्च किया है। इन इमोजीस को देश- विदेश में रह रहे बॉलीवुड फैंस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पुरस्कार के साथ ट्वीट कर सकते हैं। ट्वीट में यह खास इमोजी हैशटैग के पास है।
ट्विटर इंडिया के प्रमुख केया माधवानी ने इमोजी को लेकर कही ये बात
इसका डिजाइन पूरी तरह आईफा अवार्ड की तरह बनाया गया है। हाल में इंटरटेनमेंट पार्टनरशिप, ट्विटर इंडिया के प्रमुख केया माधवानी ने बताया कि,' लोग ट्विटर पर देखते हैं कि इंटरटेनमेंट वर्ल्ड में क्या होता है। फिल्म बरादरी और बॉलीवुड फैंस को इस अवार्ड की प्रतीक्षा रहती है। ट्विटर आईफा के साथ भागीदारी कर इस खास इमोजी को लॉन्च कर काफी खुश है और वैश्विक स्तर पर उपयोगकर्ता के लिए यह अच्छा अनुभव साबित होगा।'
iifa awards 2018 18 के बारे में जानकारी
बता दें कल रात 7 बजे इवेंट की शुरुआत हुई। साथ ही IIFA rocks 2018 9 बजे शुरू हुआ। इस शो बॅालीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया। इतना ही नहीं कुछ इवेंट्स के लिए निर्माता निर्देशक करण जौहर भी IIFA rocks होस्ट करते नजर आए।
IIFA rocks के दौरान नुसरत बरूचा, प्रीतम समेत कई बॅालीवुड स्टार्स स्पेशल परफॅार्मेंस देते नजर आए। बता दें IIFA AWARDS 2018 दो दिन चलने वाला है। यह इवेंट 24 जून को खत्म होगा।
Updated on:
23 Jun 2018 09:38 am
Published on:
23 Jun 2018 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
