17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईफा रॉक्स: इन अभिनेताओं ने किया दर्शकों को बोर तो रहमान ने ऐसे जीता दिल

कई दर्शकों ने तो उनकी मेजबानी को बेहद खराब बताते हुए कहा कि उन्होंने शो को बबार्द कर दिया

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 22, 2018

Ritesh and Manish

Ritesh and Manish

आईफा रॉक्स 2017 समारोह के दौरान बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने शो को होस्ट किया था। लेकिन उनकी मेजबानी बेहद खराब थी। लोग उनकी बातें सुनकर बोर हो गए थे। कई दर्शकों ने तो उनकी मेजबानी को बेहद खराब बताते हुए कहा कि उन्होंने शो को बबार्द कर दिया।

ऐसा था दर्शकों का रिएक्शन:
दर्शकों को इनकी मेजबानी इतनी खराब लगी कि एक दर्शक ने कॉन्सर्ट से बाहर निकलते हुए कहा,'दोनों में से किसी को भी मेजबानी का काम नहीं सौंपा जाना चाहिए।' कॉन्सर्ट में मौजूद एक दंपति ने कहा कि वे इस 'बोरिंग मेजबानी' के कारण कार्यक्रम से जाने के बारे में सोच रहे थे।

मंच पर बीच—बीच में बोरिंग जोक्स:
रहमान की प्रस्तुति से पहले कमाल खान और दिलजीत दोसांझ दर्शकों का मनोरंजन करने लिए मंच पर आए लेकिन मनीष पॉल और रितेश ने उनको भी परेशान किया और दर्शकों को भी अपने जोक्स से बोर किया। वे दोनों मंच पर बीच-बीच में आकर अपने बोरिंग जोक्स से दर्शकों को बोर करते रहे!उन्होंने सेलेब्रिटीज को भी हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद में शामिल कर कॉमेडी पैदा करने और दर्शकों का एंटरटेन करने का प्रयास किया, लेकिन वे दर्शकों को खुश करने में नाकाम रहे।

रहमान की प्रस्तुति ने जीता दिल:
आईफा रॉक्स समारोह के दौरान संगीतकार ए.आर. रहमान की दो घंटे की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। ऑस्कर से सम्मानित संगीतकार ए आर रहमान ने 'उर्वशी-उर्वशी' गाना जब तमिल में गाया तो लोग झूम उठे। दर्शक बार-बार उनसे गाना गाने की फरमाइश करते रहे। उन्होंने दो घंटे के संगीत कार्यक्रम में भारतीय फिल्म उद्योग में अपने 25 साल के सफर का जश्न भी मनाया। देर रात करीब दो बजने के बावजूद मेटलाइफ स्टेडियम में प्रशंसक 'वन्स मोर, वन्स मोर' यानी 'एक बार और' चिल्ला रहे थे। इस पर रहमान ने कहा, 'काफी देर हो गई है।' हालांकि उन्होंने 'हम्मा-हम्मा' गाना शुरू कर दिया।