28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलियाना डिक्रूज को है ऐसी गंभीर बीमारी, लोगों को पता चला तो उड़ गए होश

नींद में चलती हैं इलियाना, सुबह पैरों में रहते हैं घाव....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 14, 2019

ileana dcruz

ileana dcruz

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) इस बात को लगभग मान चुकी हैं कि वह रात को नींद में चलती हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर वह नींद में नहीं चलती हैं तो सुबह उन्हें अपने पैरों में सूजन और जख्म क्यों देखने को मिलते हैं।

इलियाना ने शनिवार को अपनी इसी चिंता को अपने प्रशंसकों संग साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मैं अब इस बात को पूरी तरह से मान चुकी हूं कि मैं नींद में चलती हूं...शायद ऐसा ही है क्योंकि सुबह उठने पर जब रहस्यमयी ढंग से मेरे पैरों में सूजन या घाव देखने को मिलते हैं तो इसे समझने का और कोई तरीका नहीं बचता।'

इलियाना के इस पोस्ट को पढ़कर उनके प्रशंसकों को उनकी चिंता वाकई में सताने लगी और लोगों ने उन्हें कमरे में एक वीडियो कैमरा लगाने की सलाह दी। हालांकि, कुछ फैंस ने इस किस्से को हॉन्टेड या भूतहा भी बताया।

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जब आप जागती हैं तो खुद को बिस्तर पर ही पाती हैं या किसी और जगह पर। यदि खुद को किसी और जगह पर पाती हैं तो यह स्लीप वॉकिंग है अन्यथा आप भूतों की शिकार हो सकती हैं।'