8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में भर्ती हैं इलियाना डिक्रूज, एक्ट्रेस के हाथ में ड्रिप लगी फोटो वायरल

बर्फी जैसी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज को भला कौन भूल सकता है, लेकिन इन दिनों अदाकारा परेशान चल रही हैं। एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हैं। हॉस्पिटल से उनकी फोटो भी वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 31, 2023

ileana dcruz

ileana dcruz

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज (Ileana D’cruz) इन दिनों बीमार चल रही हैं। बीयत खराब होने के चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब बर्फी स्टार ने सोशल मीडिया के जरिए अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है।

इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने दिखाया कि उन्हें फ्लूइड्स दिए गए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें आईवी फ्लूइड के तीन बैग चढ़ाए गए।

फोटो में उनके हाथ में ड्रिप लगी दिखाई दे रही है, जिसे देख फैंस परेशान हो रहे हैं। उन्होंने अपने फैंस को ये भी बताया कि कैसे अस्पताल में एक दिन गुजारने से काफी फर्क पड़ा है।

यह भी पढ़ें- 'पठान' की सफलता के बाद किंग खान ने किया ‘पठान 2' का ऐलान

हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह किस बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने उनकी तबीयत के बारे में पूछने वाले लोगों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ‘वह एकदम ठीक हैं। सही समय पर अच्छी मेडिकल हेल्प मिल गई’।

इलियाना डिक्रूज ने कुछ साल पहले बॉडी डिस्मॉर्फिक ऑर्डर से पीड़ित होने का खुलासा किया था। उन्होंने 2017 में इस बात का खुलासा किया था कि वह बॉडी डिस्मॉर्फिक ऑर्डर से पीड़ित रह चुकी हैं।

उन्हें सुसाइड करने के ख्याल आते थे। यह वह समस्या होती है, जिसमें रोगी अपने शरीर में कमियां ढूंढता है।

इलियाना की पहली फिल्म 'देवासु' थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर ऑफ साउथ के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इलियाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म रणबीर कपूर के साथ 'बर्फी' थी।

उनकी आखिरी फिल्म 'द बिग बुल' रही, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद किया गया था। इलियाना डिक्रूज जल्द ही ‘तेरा क्या होगा लवली’ में नजर आएंगी, जिसमें वह एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ अहम भूमिका निभाएंगी।

यह भी पढ़ें-पति विराट संग पीएम मोदी के गुरु के आश्रम पहुंची अनुष्का