5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलियाना डिक्रूज ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैस ने फिर पूछा वहीं सवाल- बच्चे का पिता कौन है?

Ileana DCruz Baby Bump Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रग्नेंसी को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बिना शादी अचानक उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर हर किसी को चौंका दिया है। अब पहली बार एक्ट्रेस ने बेबी बंपके साथ फोटो शेयर की है, जिसे देख फिर से सवालों की झड़ी लग गई है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

May 13, 2023

ileana dcruz

ileana dcruz

Ileana DCruz Baby Bump Photos: इन दिनो बॉलीवुड गलियारों में इलियाना डिक्रूज की प्रेग्नेंसी को लेकर सुगबुगाहट काफी तेज है। अचानक एकट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर हर किसी को चौंका दिया। फैंन जानने को उत्सुक हैं कि आखिर होने वाले बच्चे का पिता कौन है। हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक ये नहीं बताया है कि उनके होनेवाले बच्चे का पिता कौन है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो कटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं तो वही बच्चे के पिता होंगे। अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक्ट्रेस अब तक कई फोटो शेयर कर चुकी हैं, लेकिन अब पहली बार उन्होंने बेबी बंप के साथ खुद की फोटो शेयर की है।

कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं और अब एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की है। फोटो में इलियाना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।

फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई और वो बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ दिख रही है। इलियाना डिक्रूज ने कई तस्वीरे शेयर की हैं। यह उनके घर की तस्वीरें हैं। पहली तस्वीर शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा है, "बंप अलर्ट।" इसके अलावा उन्होंने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें- 'टाइगर 3' से वायरल हुआ सलमान-कैटरीना का रोमांटिक वीडियो

इन तस्वीरों पर सेलेब्स का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। सोफी चौधरी, तमन्ना भाटिया से लेकर अथिया शेट्टी तक उन्हें विश करते हुए दिखाई दिए। तमन्ना ने इलियान की इस फोटो में इमोजी बनाई। वहीं अथिया शेट्टी ने रेड हार्ट कमेंट किया है। वहीं फरहान अख्तर की वाइफ शिबानी दांडेकर ने भी लिखा लव यू गर्ल, बहुत खुश हूं तुम्हारे लिए।

एक्ट्रेस के कई ऐसे फैंस है जो बहुत खुश है तो वहीं कुछ के मन में ये सवाल है कि इलियाना के होने वाले बच्चे के पिता कौन है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इसको लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है। इससे पहले इलियाना ने एक बेबी सूट की फोटो शेयर की थी और लिखा था लिटिल डार्लिंग तुमसे मिलने का इंतजार नहीं हो रहा है।

खबरों की मानें तो एक्ट्रेस कटरीना कैफ के भाई सेमेस्टर मिशेल को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों ने इन खबरों पर कभी बात नहीं की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि होने वाले बच्चे के पिता वहीं हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो बादशाह के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी। उन्हें आखिरी बार 2019 में आई फिल्म द बिग बुल में देखा गया था। इसमें उनके अलावा अभिषेक बच्चन की भी अहम भूमिका थी। वह जल्द फिल्म अनफेयर एंड लवली में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें- परिणीति की सगाई में नहीं शामिल होंगे जीजा निक जोनस