
imran khan to turn director cast siddharth malhotra in his film
बॅालीवुड स्टार इमरान खान ने बी-टाउन इंडस्ट्री को कई तरह की फिल्में दी हैं। यंग जेनेरेशन के बीच इमरान काफी पॅापुलर भी रहे। उनकी डेब्यू फिल्म जाने तू या जाने ना काफी हिट फिल्म साबित हुई थी। लेकिन इसके बावजूद उनका कॅरियर ग्राफ खास उड़ान नहीं भर पाया। करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण जैसे बड़े स्टार्स के साथ फिल्में देने के बावजूद उनकी फिल्में फ्लॅाप रहीं। ऐसे में लगता है इमरान ने एक्टिंग से दूरी बना ली है। खबरों के मुताबिक अब वह डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं।
A post shared by Imran Khan (@imrankhan) on
बता दें इन दिनों वह बड़े प्रोडक्शन हाउसेस के चक्कर काट रहे हैं। कट्टी बट्टी में आखिरी बार एक्टिंग कर चुके इमरान ने हाल में नीरजा फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल कस्बेकर से मुलाकात की थी। इसके अलावा अब तक वह कई और बड़े प्रोड्यूसर्स से मिल रहे हैं। हालांकि अभी तक उनके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा है।
Happy birthday, baby! Thank you for all the wonderful things you've brought into my life. Love you.
A post shared by Imran Khan (@imrankhan) on
पर इसी बीच एक और खबर है कि फरवरी में उन्होंने एक प्रोड्यूसर से मुलाकात की थी। उन्होंने इमरान से स्क्रिप्ट पर काम करने की बात कही है। अगर स्क्रिप्ट अच्छी तैयार हो जाती है तो वह सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे।
गौरतलब है कि इमरान खान ने अपने कॅरियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ब्रेक के बाद, 'आई हेट लव स्टोरीज', 'एक मैं हूं और एक तू',' मटरू की बिजली का मंडोला' जैसी फिल्मों में काम किया है।
Published on:
23 Jul 2018 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
