12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बतौर एक्टर फ्लॅाप रहे आमिर खान के भांजे इमरान, अब डायरेक्शन में आजमाने जा रहे हाथ

स्टार इमरान खान ने बी-टाउन इंडस्ट्री को कई तरह की फिल्में दी हैं। यंग जेनेरेशन के बीच इमरान काफी पॅापुलर भी रहे। अब वह डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 23, 2018

imran khan to turn director cast siddharth malhotra in his film

imran khan to turn director cast siddharth malhotra in his film

बॅालीवुड स्टार इमरान खान ने बी-टाउन इंडस्ट्री को कई तरह की फिल्में दी हैं। यंग जेनेरेशन के बीच इमरान काफी पॅापुलर भी रहे। उनकी डेब्यू फिल्म जाने तू या जाने ना काफी हिट फिल्म साबित हुई थी। लेकिन इसके बावजूद उनका कॅरियर ग्राफ खास उड़ान नहीं भर पाया। करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण जैसे बड़े स्टार्स के साथ फिल्में देने के बावजूद उनकी फिल्में फ्लॅाप रहीं। ऐसे में लगता है इमरान ने एक्टिंग से दूरी बना ली है। खबरों के मुताबिक अब वह डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं।

PHOTOS: धड़क की सक्सेस के बाद ईशान खेल रहे फुटबॅाल, एम एस धोनी दे रहे मैच खेलने में साथ

A post shared by Imran Khan (@imrankhan) on

बता दें इन दिनों वह बड़े प्रोडक्शन हाउसेस के चक्कर काट रहे हैं। कट्टी बट्टी में आखिरी बार एक्टिंग कर चुके इमरान ने हाल में नीरजा फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल कस्बेकर से मुलाकात की थी। इसके अलावा अब तक वह कई और बड़े प्रोड्यूसर्स से मिल रहे हैं। हालांकि अभी तक उनके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा है।

मान्यता के जन्मदिन पर संजय ने इंस्टाग्राम पर लिखी ये दिल छू देने वाली बात, बर्थडे की तस्वीरें आई सामने

पर इसी बीच एक और खबर है कि फरवरी में उन्होंने एक प्रोड्यूसर से मुलाकात की थी। उन्होंने इमरान से स्क्रिप्ट पर काम करने की बात कही है। अगर स्क्रिप्ट अच्छी तैयार हो जाती है तो वह सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे।

ऋषि कपूर ने बेटे की शादी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात, आलिया-रणबीर के रिश्ते को दी मंजूरी!

VIDEO VIRAL: ऋतिक ने जारी की अपने बच्चों की ये खास वीडियो, सिखा रहे डर पर काबू करने का नुस्खा

संजय की जिद के आगे हार मान गए थे पिता सुनील, खुद हाथ में पकड़ा दी थी सिगरेट...जानें पूरा किस्सा

जब इस काम की फरमाइश पूरी न होने पर बीच सड़क लोटने लगे थे संजय, मां नरगिस हो गईं थी शर्मसार

गौरतलब है कि इमरान खान ने अपने कॅरियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ब्रेक के बाद, 'आई हेट लव स्टोरीज', 'एक मैं हूं और एक तू',' मटरू की बिजली का मंडोला' जैसी फिल्मों में काम किया है।