
laila majnu
बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इम्तियाज ने 'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'रॉकस्टार', 'हाईवे' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। जल्द ही उनकी एक और फिल्म दर्शकों के बीच दस्तक देगी। फिल्म का नाम है 'लैला-मजनू'। बता दें, हाल ही में इम्तियाज ने फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत की और मूवी के बारे में दिलचस्प खुलासा किया।
स्क्रिप्ट लिखने में लगे 10 साल
हाल ही में इम्तियाज ने फिल्म से जुड़ी मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि 'लैला-मजनू' एक ऐसी प्रेम कहानी है जो सदियों से सुनाई और दिखाई जा रही है। हर विधा में इस कहानी पर काम किया गया है। मेरे सामने चुनौती थी कि किस तरह एक नई कहानी दर्शकों के सामने प्रस्तुत करूं और इसी वजह से फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने में मुझे 10 साल का समय लगा।
रिलीज हुआ सॉन्ग
फिल्म 'लैला मजनू' का नया गाना 'हाफिज हाफिज...' यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। ये गाना काफी रोमांटिक और दमदार है। फिल्म के दोनों ही लीड कलाकार बेफिक्रे अंदाज में एक-दूसरे के प्यार के पागल दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले मूवी के ट्रेलर, टीजर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं। जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस भी मिला। 'लैला मजनू' की शूटिंग कश्मीर की वादियों में की गई है।
मजनू बन गया 'पागल'
फिल्म 'लैला मजनू' के नए गाने 'हाफिज हाफिज...' इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अगर इसके वीडियो के बारे में बात की जाए तो 'मजनू' का किरदार निभा रहे अविनाश लैला के प्यार में पागल दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि 'लैला' का किरदार एक्ट्रस तृप्ति निभा रही हैं। वीडियो में मजनू लैला के लिए कुछ भी करने को तैयार है। साथ ही लैला मजनू एक-दूसरे के साथ रहकर काफी खुश रहते हैं और अपनी खुशी को मस्ती भरे अंदाज में बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि इस गाने को मोहित चौहान ने अपनी आवाज दी है।
Published on:
18 Aug 2018 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
