30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुणाल खेमू की 2साल की बेटी ने गाया गायत्री मंत्र, वीडियो देखकर आपका दिन बन जाएगा

गायत्री मंत्र का जाप करते हुए इनाया का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 29, 2019

inaaya_naumi_kemmu_chanting_gayatri_mantra_during_bhai_dooj.jpg

नई दिल्ली। कुणाल खेमू की बेटी इनाया खेमू के फोटो वीडियो तो आए दिन सोशल मीडिया पर वायपल होते रहते हैं। वेकिन इस बार इनाया का सबसे क्यूट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लिटिल एंजल यत्री मंत्र गाती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने फ्लाइट में कर दिया था ये काम, भडक गई थी एयरहोस्टेस

दरअसल, आज भाई दूज के पर्व पर एक्टर कुणाल खेमू अपनी बहन के साथ पूजा कर रहे थे। इस दौरान का वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है। इस वीडियो में कुणाल खेमू की बहन पूजा करती नजर आ रही हैं और उनकी बेटी इनाया गायत्री मंत्र का बोलते नज़र आती हैं।दो साल की इनाया खेमू प्यार से गायत्री मंत्र का जाप कर रही हैं। उनका का ये क्यूट वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है। जो इसे देख रहा है बस देखता ही रह जा रहा है।

ये भी पढ़ें- फिल्म में काम देने के बदले प्रोड्यूसर ने रखी थी सोने की मांग, एक्ट्रेस बोली- 'मैं रातों तक ..

View this post on Instagram

My life as I lay under it..

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

बताते चलें इनाया खेमू के इस वीडियो के देखने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं।वीडियो देखने के बाद परिणीति चोपड़ा ने लिखा, डेड। वहीं रणविजय सिंह लिखते हैं, ओह माई गॉड, तुमने बहुत अच्छा किया इनाया। इस प्यारे वीडियो के देखना के बाद नेहा धूपिया हैरान हो गई हैं। बता दें अब तक इस वीडियो को दो लाख से अधिक लोगोॆ ने पसंद किया है। साथ ही इसे लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं।