
ghost
आलिया भट्ट और वरुण धवन इन दिनों करण जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल में फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर दो सांप मिलने की वजह से अफरा-तफरी मच गई थी और सभी को छोड़कर भागना पड़ा।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सेट पर किसी कारण से हड़कंप मचा हो और शूटिंग को रोकना पड़ा हो। कई बार सेट पर खतरनाक जानवर आने की वजह से तो कभी भूतप्रेत की कहानियों के चलते हंगामा मच गया। आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी शूटिंग करते वक्त एक्टर्स को अंजान शक्तियों का या फिर खतरनाक जानवर का सामना करना पड़ा हो।
'कलंक' के सेट पर मिले 2 सांप:
सोमवार शाम आलिया और वरुण अपनी शूटिंग कर रहे थे तभी सेट पर दो सांप दिखाई दिए। सेट पर सांप के आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। जिसकी वजह से शूटिंग थोड़ी देर के लिए रोक दी गई। दोनों सांपों को फिल्म के क्रू मेंम्बर्स ने जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान आलिया और वरुण सेट पर मौजूद थे। दोनों स्टार्स एक इंटेन्स शूट कर रहे थे तब अचानक ये घटना घटी। फिलहाल सभी की सुरक्षा के लिए फिल्म कलंक के सेट पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
'माई नेम इज खान' की शूटिंग के दौरान भी निकला था सांप:
इससे पहले भी एक बार करण जौहर की ही फिल्म 'माई नेम इज खान' की शूटिंग के दौरान भी हूबहू यही घटना घटी थी। खबरों की मानें तो शूटिंग के बीच में सांप न जाने कहां से आ गया था। जिसके बाद भी सेट पर अफरा-तफरी मच गई थी।
'1921' की शूटिंग के दौरान सामना हुआ रियल भूत से:
फिल्ममेकर विक्रम भट्ट का सामना '1921' की शूटिंग के दौरान रियल भूत से हुआ था। उनके पास इस बात का सबूत भी है। बता दें कि हॉरर मूवी के सरताज विक्रम भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर की थी, तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था- हमने कैमरे से एक भूत को पकड़ा! ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है! हम Wentworth Woodhouse में 1921 की शूटिंग कर रहे थे, जो कि यूके के सबसे हॉन्टेड प्लेस में से एक है। हमने वहां इस प्रेत को पकड़ा। यह घर एक कोल माइनर का था उसने हमें बताया था कि यह घर हॉन्टेड है। हमने कभी वहां भूत नहीं देखा लेकिन कैमरे ने देख लिया।'
'गुनाह' की शूटिंग के दौरान घटी अजीब घटनाएं:
बिपाशा बसु मुकेश मिल पर अपनी फिल्म 'गुनाह' की शूटिंग कर रही थीं उस वक्त उन्हें कुछ अजीब अनुभव हुआ था। यहां तक कि निर्देशक ने भी वहां कुछ अजीब चीजों का अनुभव किया। थोड़ी देर बाद में एक दूसरी लड़की जो किसी और फिल्म की शूटिंग कर रही थी उसने भी अजीब तरह से व्यवहार करना शुरू कर दिया था।
कमरे से चीखने की आवाजें आती थीं : सोहा अली खान
बता दें कि 'गैंग ऑफ घोस्ट' की शूटिंग के दौरान सोहा अली खान और उनके साथ काम करने वाले लोगों ने कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनी थी। उनकी इस फिल्म की शूटिंग गुजरात स्थित एक 'हवेली' में हो रही थी जहां उनके साथ शूटिंग कर रही माही गिल ने भूत होने का अहसास भी किया था।
Published on:
01 May 2018 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
