
India Rishi Kapoor wants Ranbir Kapoor and Alia Bhatt to Marry soon
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार Rishi Kapoor यूएस में मेडिकल ट्रीटमेंट कराने के बाद वापस भारत लौटने वाले हैं। इस बात का खुलासा उनकी पत्नी Neetu Kapoor ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया है। उन्होंने बताया की ऋषि कपूर इस महीने के आखिर तक देश लौटे आएंगे।
इसी के साथ खबर है की ऋषि आते ही सबसे पहले उनके बेटे एक्टर Ranbir Kapoor की शादी कराना चाहते हैं। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर के लिए भारत वापस आने के बाद सबसे पहली प्राथमिकता बेटे रणबीर कपूर की Alia Bhatt से शादी होगी। वे चाहते हैं कि दोनों जल्द से जल्द शादी कर लें।
खबरों के अनुसार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फैमिली दोनों साथ में पंडित से मिलने जाएंगे जहां शादी की तारीख तय की जाएगी। हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।
गौरतलब है की हाल में करण जौहर ने इवेंट के दौरान कहा था, 'हर कोई रणबीर-आलिया की जल्द शादी कराने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि आप रणबीर कपूर को नहीं जानते, वो कभी भी हाथ से जा सकता है।' दोनों एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया अहम रोल में हैं। ये फिल्म तीन भागों में रिलीज की जाएगी।
Published on:
07 Mar 2019 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
