
mitali raj and shahrukh khan
बॅालीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानी शाहरुख खान के दिन लगता है आजकल ठीक नहीं चल रहे। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म जब हैरी मेट सेजल बॅालीवुड के बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। और अब उन्होंने अपने आने वाले टीवी शो में भी ये कांड कर दिया।
खबर है की शाहरुख खान जल्द ही छोटे पर्दे पर ‘टेड टॉक्स इंडिया’ नाम के टॉक शो में बतौर एक होस्ट नजर आने वाले हैं। इस शो में वे जाने माने सेलिब्रटी से बातचीत करते नजर आएंगे। इस शो की शूटिंग्स शुरु हो चुकी हैं।
शाहरुख ने दिल से मांगी माफी
जब शाहरुख 3 से 4 घंटे के बाद सेट पर पहुंचे तो शाहरुख को बहुत बुरा लगा और उन्होंने मिताली राज से और करण से दिल से माफी मांगी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सुनने में आया है कि शाहरुख ने मिताली राज से लेट आने अपने लेट आने की सारी वजह बताई।
टॅाक शो में मिताली राज की मदद की
इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज शो टॅाक शो में बात करने से थोड़ा झिझक रहीं थी। इसलिए शाहरुख ने पहले उन्हें कंम्फरटेबल फील कराया इसके बाद उनकी शो के लिए स्पीच तैयार करवाई। सच में आज भी शाहरुख खान का ये लड़कियों को लुभाने वाला चार्म कायम हैं।
बता दें इन दिनों किंग खान, आनंद एल राय की फिल्म के शूट्स में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में वे डबल रोल निभाते दिखाई देंगे।
Published on:
24 Aug 2017 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
