30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OHH! शाहरुख खान से खफा हुई इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तान, शाहरुख खान को मांगनी पड़ी माफी…

OHH! शाहरुख खान से खफा हुई इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तान, शाहरुख खान को मांगनी पड़ी माफी...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 24, 2017

mitali raj and shahrukh khan

mitali raj and shahrukh khan

बॅालीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानी शाहरुख खान के दिन लगता है आजकल ठीक नहीं चल रहे। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म जब हैरी मेट सेजल बॅालीवुड के बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। और अब उन्होंने अपने आने वाले टीवी शो में भी ये कांड कर दिया।

खबर है की शाहरुख खान जल्द ही छोटे पर्दे पर ‘टेड टॉक्स इंडिया’ नाम के टॉक शो में बतौर एक होस्ट नजर आने वाले हैं। इस शो में वे जाने माने सेलिब्रटी से बातचीत करते नजर आएंगे। इस शो की शूटिंग्स शुरु हो चुकी हैं।

और इन्हीं शूटिंग्स के दौरान एक एपिसोड के शूट के लिए इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और करण जौहर को शो में इनवाइट किया गया था लेकिन शाहरूख टॅाक शो के सेट पर लेट पहुंचे। मिताली राज और करण जौहर को शाहरुख के लिए 1 घंटा नहीं बल्कि 3 से 4 घंटे इंतजार करना पड़ा।

शाहरुख ने दिल से मांगी माफी
जब शाहरुख 3 से 4 घंटे के बाद सेट पर पहुंचे तो शाहरुख को बहुत बुरा लगा और उन्होंने मिताली राज से और करण से दिल से माफी मांगी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सुनने में आया है कि शाहरुख ने मिताली राज से लेट आने अपने लेट आने की सारी वजह बताई।

टॅाक शो में मिताली राज की मदद की
इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज शो टॅाक शो में बात करने से थोड़ा झिझक रहीं थी। इसलिए शाहरुख ने पहले उन्हें कंम्फरटेबल फील कराया इसके बाद उनकी शो के लिए स्पीच तैयार करवाई। सच में आज भी शाहरुख खान का ये लड़कियों को लुभाने वाला चार्म कायम हैं।

बता दें इन दिनों किंग खान, आनंद एल राय की फिल्म के शूट्स में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में वे डबल रोल निभाते दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें

image