
नई दिल्ली: रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' को शुरू हुए काफी वक्त हो चुका है। लेकिन इसका विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद की वजह हैं इस शो के जज अनु मलिक। मीटू के आरोप में घिर चुके अनु मलिक को जब से 'इंडियन आइडल 11' का जज बनाया गया है, तभी से शो की आलोचनाओं हो रही है और अनु मलिक को शो से बाहर करने की मांग उठ रही है।
अनु मलिक का लगातार विरोध करने वाली और कोई नहीं बल्कि सिंगर सोना मोहपात्रा हैं। यहां तक सोना ने 'इंडियन आइडल' की तारीफ करने पर सचिन तेंदुलकर को भी नहीं बख्शा था। और अब खबर आ रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में अनु मलिक को शो से बाहर किया जा सकता है। उन्हें लगा था कि अनु मलिक के खिलाफ अब विरोध शांत हो गया होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि शो के खिलाफ इतना ज्यादा विरोध होगा।'
खबरों के मुताबिक शो में अनु मलिक की जगह किसी और को लिया जाएगा। पिछले साल मी टू अभियान के तहत सिंगर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। वहीं इसी क्रम में कुछ दिनों पहले ही सिंगर नेहा भसीन ने भी अनु मलिक के गलत व्यवहार का जिक्र किया था। ऐसे में सोनी चैनल के फैसले ने कई लोगों का विरोध सामने आया था। इस शो की शुरुआत से ही सोना महापात्रा शो के मेकर्स और अनु मलिक के को-जज विशाल ददलानी को उनके इस फैसले के लिए सुनाती नजर आई हैं।
Published on:
06 Nov 2019 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
