24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#MeToo को लेकर एक बार फिर बुरे फंसे अनु मलिक, उठाया जाएगा ये बड़ा कदम

#metoo: सोना मोहपात्रा लगातार अनु मलिक का विरोध कर रही थीं

2 min read
Google source verification
anu_malik.jpeg

नई दिल्ली: रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' को शुरू हुए काफी वक्त हो चुका है। लेकिन इसका विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद की वजह हैं इस शो के जज अनु मलिक। मीटू के आरोप में घिर चुके अनु मलिक को जब से 'इंडियन आइडल 11' का जज बनाया गया है, तभी से शो की आलोचनाओं हो रही है और अनु मलिक को शो से बाहर करने की मांग उठ रही है।

यह भी पढ़ें: स्कूल में पढ़ती थी जब अनु मलिक ने की थी गंदी हरकत, श्वेता पंडित ने लगाए था ये आरोप

अनु मलिक का लगातार विरोध करने वाली और कोई नहीं बल्कि सिंगर सोना मोहपात्रा हैं। यहां तक सोना ने 'इंडियन आइडल' की तारीफ करने पर सचिन तेंदुलकर को भी नहीं बख्शा था। और अब खबर आ रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में अनु मलिक को शो से बाहर किया जा सकता है। उन्‍हें लगा था कि अनु मलिक के खिलाफ अब विरोध शांत हो गया होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्‍हें उम्‍मीद नहीं थी कि शो के खिलाफ इतना ज्‍यादा विरोध होगा।'

यह भी पढ़ें: #MeToo: सचिन तेदुंलकर को लेकर किए गए ट्वीट पर अब सोना मोहपात्रा ने कही बड़ी बात

खबरों के मुताबिक शो में अनु मलिक की जगह किसी और को लिया जाएगा। पिछले साल मी टू अभियान के तहत सिंगर सोना महापात्रा और श्‍वेता पंडित ने अनु मलिक पर उत्‍पीड़न के आरोप लगाए थे। वहीं इसी क्रम में कुछ दिनों पहले ही सिंगर नेहा भसीन ने भी अनु मलिक के गलत व्‍यवहार का जिक्र किया था। ऐसे में सोनी चैनल के फैसले ने कई लोगों का विरोध सामने आया था। इस शो की शुरुआत से ही सोना महापात्रा शो के मेकर्स और अनु मलिक के को-जज विशाल ददलानी को उनके इस फैसले के लिए सुनाती नजर आई हैं।