4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई में फंसे भारतीयों का हुआ बुरा हाल, परेशान होकर एक्टर Sonu Sood से घर पहुंचाने की कही बात

दुबई ( Dubai ) में फंसे भारतीय लोगों की हालत खराब सोनू सूद ( Sonu Sood ) को ट्वीट कर मदद करने की लगाई गुहार

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jun 04, 2020

People trapped in Dubai pleaded for help with Sonu Sood

People trapped in Dubai pleaded for help with Sonu Sood

नई दिल्ली। कोरोनावारस ( Coronavirus ) में प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद ( Sonu Sood ) इन दिनों गरीबों के मसीहा बने हुए हैं। वह अब तक कई हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर सही सलामत पहुंचा चुके हैं। साथ ही मजदरों के खाने-पीने ( Arranging for food and drink ) का भी वह लगातार इंतजाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उनके काम की प्रशंसा की जा रही है। प्रवासी मजदूर भी सोनू पर खूब प्यार लूटाते हुए नज़र आते हैं। कभी कोई शख्स घर पहुंचकर सोनू की फोटो की पूजा करता हुआ नज़र आता है तो कभी कोई मां अपने बच्चे का नाम सोनू सूद श्रीवास्तव ( Sonu Sood Srivastav ) रखती हुई सामने आती हैं। लेकिन अब सोनू सूद को दुबई में फंसे लोगों ने भी याद किया है।

दरअसल, दुबई में रह रहे लोगों ने ट्वीट ( People Tweet For Sonu Sood ) करते हुए सोनू सूद से मदद मांगी है। एक शख्स ने सोनू को ट्वीट करते हुए कहा कि है कि 'सर गुजरात और महाराष्ट्र के बहुत से लोग दुबई और यूएई में फंस गए हैं। यहां तक की कई लोगों को नौकरियों से भी निकाला जा चुका है। शख्स ने सोनू से मदद मांगते हुए दुबई से अहमदाबाद या मुंबई भेजने के लिए फ्लाइट की व्यव्स्था करने की बात कही है।' वही एक छात्र ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए बताया कि 'उसका कोर्स खत्म हो चुका है। वह भारत वापस आना चाहता है। लेकिन उसे किसी भी तरह की मदद नहीं मिल रही है।' अभी तक सोनू सूद की तरफ से इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं आया।

बता दें दुबई में भी तेजी से कोरोनावायरस ( Coronavirus ) फैलता जा रहा है। जिसकी वजह से सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिंबध जारी है। कोविड-19 से अबतक दुबई में 270 लोगों की मौत हो चुकी है। 36,359 लोगों अभी भी संक्रमण से ग्रस्त हैं। वहीं 19,153 लोग ठीक हो चुके हैं।