12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धार्थ मल्होत्रा का घर है बेहद आलीशान, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है डिजाइन

'शेरशाह' के बाद सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। इसलिए हम आपको दिखाने जा रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के आलीशान घर की तस्वीरें।

3 min read
Google source verification
sidharth_malhotra_house_3.jpg

Sidharth Malhotra House

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्होंने कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाया है, जो देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में है। कियारा ने विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाया है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है।

'शेरशाह' को उनकी अब तक की सबसे शानदार फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म के बाद सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। इसलिए हम आपको दिखाने जा रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के आलीशान घर की तस्वीरें।

ये भी पढ़ें: डिंपल चीमा आज भी विक्रम बत्रा की विधवा बनकर जी रही हैं जिंदगी, बोलीं- ऐसा लगता है वो पोस्टिंग पर हैं

सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मुंबई के उसी इलाके में रहते हैं जहां तमाम सारे सेलेब्‍स रहते हैं। खबरों के मुताबिक, उनका अपार्टमेंट मुंबई के बेहद रिहायशी इलाके पाली हिल में है। उनका ये अपार्टमेंट बेहद आलीशान है, जिसे शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है।

गौरी खान हमेशा घर तैयार करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखती हैं घर में रहने वाले व्यक्ति की पर्सनैलिटी कैसी है। उसी के हिसाब से वह घर का इंटीरियर डिजाइन करती हैं। सिद्धार्थ का घर भी उन्होंने उनकी पर्सनैलिटी के हिसाब से तैयार किया है। उन्हें ज्यादा लाउड कलर्स और हैवी लुक वाली चीजें पसंद नहीं हैं। ऐसे में गौरी ने इन बातों को ध्यान में रखते हुए उनके घर को ऑफ वाइट थीम के साथ तैयार किया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा कई बार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों में अपने खूबसूरत घर की झलक दिखाते रहते हैं। उनके घर में किचन से लेकर बेडरूम को शानदार तरीके से सजाया गया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो सिद्धार्थ का बैचलर पैड मिनिमालिस्टिक डेकोर के साथ देखने में जबरदस्त है।

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने 'शेरशाह' देखने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफों के बांधे पुल, कियारा आडवाणी ने दिया रिएक्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो काफी वक्त से उनका नाम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि शेरशाह की फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए। उसके बाद से ही दोनों डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की और एक-दूसरे को करीबी दोस्त ही बताया। लेकिन नए साल के मौके पर दोनों साथ में मालदीव वेकेशन पर गए थे और कई बार कियारा को सिद्धार्थ के घर जाते हुए स्पॉट किया गया है।