बॉलीवुड

आर माधवन संग ‘हिसाब बराबर’ करेंगे दरोगा हप्पू सिंह, क्या बैंकों में भ्रष्टाचार का हो पाएगा अंत?

भाभी जी घर पर हैं फेम एक्टर योगेश त्रिपाठी ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। टीवी शो में वह लंबे समय से दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने आर माधवन (R Madhavan) संग नए प्रोजेक्ट को लेकर खुलासा किया है।

less than 1 minute read
May 06, 2024
एक्टर योगेश त्रिपाठी

भाभी जी घर पर हैं के दरोगा हप्पू सिंह के किरदार से मशहूर हुए एक्टर योगेश त्रिपाठी जल्द ही नए अवतार में दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने आर माधवन (R Madhavan) के साथ काम करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। योगेश जल्द ही आर माधवन से ‘हिसाब बराबर’ करते हुए नजर आने वाले हैं।

आर माधवन (R Madhavan) संग होगा ‘हिसाब बराबर’

टेलीविजन पर लंबे समय से अपनी एक्टिंग स्किल से दरोगा हप्पू सिंह बन हंसाने वाले एक्टर योगेश त्रिपाठी अब बॉलीवुड की मूवी में नजर आने रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि वो ऑनस्क्रीन शैतान एक्टर आर माधवन संग 'हिसाब बराबर' मूवी करेंगे।

योगेश ने बताया, "टीवी के अलावा मैं फिल्मों और डिजिटल प्लेटफार्म की दिशा में भी काम कर रहा हूं। अभी आर माधवन के साथ एक फिल्म भी आने भी वाली है जिसका नाम हिसाब बराबर है। अश्विनी धीर ने इस मूवी को बनाया है जिनके साथ मैं लापतागंज चिड़ियाघर करता था। उसमें 12-13 दिन का काम निकला था तो छोटी सी भूमिका निभाई है। फिल्म में मैं अपने सामान्य लुक में दिखूंगा। फिल्म का विषय भी अच्छा है, यह बैंकों में होने वाले भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म है।"

बता दें कि मूवी में आर माधवन, नील नितिन मुकेश और योगेश त्रिपाठी जैसे एक्टर्स लीड रोल में दिखाई देंगे। योगेश इसके पहले मूवी पा में भी काम कर चुके हैं।

Also Read
View All

अगली खबर