6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

कंगना ने अपने योग गुरु को गुरुदक्षिणा में दिया था फ्लैट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले कंगना की मुलाकात जुहू बीच पर एक शख्स से हुई थी।

2 min read
Google source verification
kangana ranaut

kangana ranaut

कल इंटरनेशनल योगा डे है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी खुद को फिट रखने के लिए योगा का सहारा लेती हैं। इनमें अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी शामिल है। कंगना की फिटनेस का राज योगा ही है। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले कंगना की मुलाकात जुहू बीच पर एक शख्स से हुई थी। उनकी जिमनास्टिक देखकर अभिनेत्री इतना प्रभावित हुईं कि उन्होंने तुरंत उस व्यक्त‍ि को अपना गुरु बना लिया और तभी से उनसे योग सीख रही हैं।

कंगना के इस योग गुरु का नाम सूर्य नारायण सिंह है। अभिनेत्री ने अपने योग गुरु को 2 करोड़ का फ्लैट गिफ्ट किया था। यह 2बीएचके फ्लैट है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना ने ये फ्लैट नारायण सिंह को गुरु दक्ष‍िणा के तौर पर दिया था। बताया जाता है कि अभिनेत्री के हर उतार-चढ़ाव में उनके योग गुरु हमेशा साथ खड़े रहे। हालांकि सूर्यनारायण सिंह ने कंगना से कुछ नहीं मांगा। अभिनेत्री ने अपनी खुशी से उनको यह फ्लैट गिफ्ट दिया था।

रिपोर्ट के अनुसार कंगना ने अपने गुरु को इस फ्लैट में एक बेहतरीन योग सेंटर बनाने में पूरी मदद भी की। बता दें कि इससे पहले कंगना अपनी बहन को उनकी शादी के तोहफे के तौर पर भी 2बीएचके फ्लैट गिफ्ट कर चुकी हैं।