Shah Rukh Khan's Bungalow Mannat: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान इन दिनों अपने मुंबई स्थित बंगले मन्नत का रेनोवेशन करा रहे हैं। खबर है कि BMC को मिली शिकायत के अनुसार रेनोवेशन में CRZ(कोस्टल रेगुलेशन जोन) नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसी वजह से 20 जून को BMC और वन विभाग की जॉइंट टीम अभिनेता के घर पहुंची थी।
'मन्नत' में दो और मंजिलें बनाई जानी हैं, इसलिए इसका रेनोवेशन किया जा रहा है। लेकिन समुद्र किनारे स्थित होने के कारण इसमें कोई भी बदलाव किया जाता है तो MCZMA यानी महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी। खबरों के अनुसार अब अधिकारी ये जांच करने गए हैं कि रेनोवेशन के लिए सभी तरह की अनुमति ली गई है या नहीं। इस जांच के अनुसार रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने टीओआई से कहा है कि कोई शिकायत नहीं है। सारा काम दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है। शाहरुख खान के मन्नत के हाल ही में निरीक्षण के दौरान वन विभाग के अधिकारियों के साथ BMC के एच-वेस्ट वार्ड बिल्डिंग और फैक्ट्री विभाग के साथ-साथ बिल्डिंग प्रपोजल विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे। टीम के एक सदस्य ने कथित तौर पर कहा कि मन्नत में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक अनुमति दस्तावेज जमा किए जाएंगे। बीएमसी के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि उनकी टीम केवल वन विभाग की सहायता कर रही थी और उनकी कोई अन्य भूमिका नहीं थी।
Updated on:
21 Jun 2025 04:22 pm
Published on:
21 Jun 2025 11:35 am