
irfan khan
इरफान खान, वो नाम जिसनें अपने शानदार अभिनय से दर्शकों की वाह वाही बटोरी। जिसके शानदार डायलॉग डिलीवरी से सिनेमाघरों तालियों के शोर से गूंज उठता है। ऐसे करिश्मा करने वाले बॉलीवुड के एक्टर इरफान खान का आज बर्थडे है। इरफान आज 50 साल के हो गए हैं। इरफान का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था। देश के जाने माने एक्टिंग संस्थान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से उन्होंने एक्टिंग की बारीकियां सीखी थी। इरफान की जिन्दगी उतार चढ़ाव से भरी हुई थी। एक तरफ उन्हें देश के प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन मिला तो वहीं दूसरी तरफ उनके पिता की मौत हो गई। संंस्थान में मिलने वाले फेलोशिप की बदौलत उन्होंने अपनी पढ़ायी पूरी की और वहीं से शुरु हो गया इरफान के संघर्ष का दौर।
इरफान खान ने करियर की शुरुवात टीवी सीरीयल भारत एक खोज से शुरु हुई। बॉलीवुड में वो पहली बार लीड रोल में फिल्म 'रोग' में नजर आए थे। इस फिल्म को लेकर क्रिटिक्स ने ये तक कहा दिया था कि - इरफान के शब्दों से ज्यादा उनकी आंखे बोलती है। इरफान को बॉलीवुड में फिल्म 'हासिल' में किए गए विलेन के किरदार से एक अलग पहचान मिली जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन अवार्ड भी मिला। उसके बाद फिल्म 'मेट्रो' के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला। वैसे तो इरफान के खाते में कई खिताब है लेकिन बॉलीवुड में उन्हें अलग पहचान मिली उनकी फिल्म पान सिंह तोमर के लिए।
बॉलीवुड में हिट होने के साथ ही इरफान की एंट्री हुई हॉलीवुड में जहां उन्होंने स्पाइडर मैन, जुरासिक वर्ल्ड और इन्फर्नो जैसी फिल्मों में अभिनय किया। हाल ही में हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स ने इरफान खान की सराहना करते हुए कहा था कि- इरफान की आंखें भी अभिनय करती हैं।
Updated on:
07 Jan 2018 12:51 pm
Published on:
07 Jan 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
