29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंदन में नहीं बल्कि मुंबई के इस अस्पताल में इलाज करवा रहे इरफान खान, लौट आए भारत!

बता दें कि पिछले साल इरफान (Irrfan Khan) ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि वो न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से पीड़ित हैं।

2 min read
Google source verification
Irrfan khan

Irrfan khan

अभिनेता इरफान खान (Irrfan khan) कैंसर का इलाज करवारकर वापस भारत लौट आए हैं। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इरफान फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। बता दें कि पिछले वर्ष उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन नामक बीमारी हुई थी। यह एक प्राकर का कैंसर है। इसके बाद से वे विदेश में अपना इलाज करा रहे थे। माना जा रहा है कि जैसे ही इरफान की सेहत में सुधार होगा वो अपने होमटाउन जयपुर भी जाएंगे।

जल्द शुरू कर सकते हैं शूटिंग:
खबरों के अनुसार इरफान जल्द ही फिल्म 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल की शूटिंग भी शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 22 फरवरी से शुरू होगी। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' में इरफान के साथ अभिनेत्री सबा कमर नजर आइ। थीं। इसके सीक्वल के लिए अभी तक किसी अभिनेत्री का नाम सामने नहीं आया है।

लंदन में थे कई महीनों से:
बता दें कि पिछले साल इरफान ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि वो न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान कई महीने तक लंदन में ही रहे। उनके फैंस लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करते थे।