
babil emotional post
नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने इसी साल अप्रैल में दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके फैंस उन्हें हमेशा याद करते रहते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर साझा करते रहते हैं। इसके साथ ही इरफान का परिवार भी उन्हें लगातार याद करते हुए उनके लिए इमोशनल नोट लिखते हैं। अब हाल ही में बाबिल ने अपने पिता को याद किया है।
इरफान की अनेदखी तस्वीर की शेयर
बाबिल ने इंस्टाग्राम अकाउंट से पिता के साथ अपनी बचपन की तस्वीर साझा की है। तस्वीर में इरफान ने नन्हे बाबिल को गोद में लिया हुआ है। इस तस्वीर को साझा करते हुए बाबिल कहते हैं वो अपने पिता की जिंदगी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। बाबिल ने कैप्शन में लिखा, 'मौत उन लोगों के लिए काफी दर्दनाक होती है जो आपके दिल के सबसे करीब हों, लेकिन आपने मुझे सिखाया कि मौत केवल एक शुरुआत है। इसलिए मैं यहां अपने मन में आपकी जिंदगी को सेलिब्रेट कर रहा हूं। मैं 'द बीटल्स' के गाने सुन रहा था लेकिन आपने मुझे 'द डोर्स' का जुनून चढ़ा दिया और हम साथ में गाया करते थे। मैं अभी भी वो गाने गाता हूं और तब आपको महसूस करता हूं।'
View this post on InstagramA post shared by Babil (@babil.i.k) on
कब्र को लेकर कही थी बात
इससे पहले बाबिल ने अपने पिता की कब्र की तस्वीर साझा की थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि बाबा को हमेशा से पेड़ पौधों के बीच में रहना था। दरअसल, इरफान की कब्र का हाल देखकर उनके फैंस नाराज हो गए थे। एक फैन ने लिखा था, डियर सुतापा मैंने इरफान भाई की कब्र की फोटो देखी। मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि अभी कुछ महीने ही हुए हैं और उनकी कब्र का ऐसा हाल हो गया है। मुझे लगा था कि आपने वहां रात की रानी का पौधा लगाया है, क्योंकि उन्हें वह काफी पसंद था। क्या हुआ? अगर वो फोटो रियल है तो यह बहुत ही शर्म की बात है। अगर आपके पास इरफान के कब्र की हाल की फोटो है तो उसे पोस्ट करिए। जिसके बाद इरफान की पत्नी सुतापा और बाबिल दोनों ने लोगों को ये बताया कि इरफान को हमेशा से पड़े पौधों के बीच ही रहना था। उनकी कब्र से प्लास्टिक और बाकी चीजें साफ कर ली जाती हैं लेकिन घास और पेड़ पौधों को रहने दिया जाता है।
View this post on InstagramA post shared by Babil (@babil.i.k) on
Published on:
05 Oct 2020 06:32 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
