
Irrfan Khan समेत वो बॉलीवुड स्टार्स, जिनकी मौत के बाद उनकी संपत्ति कर दी गई दान
पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड ने अपनी कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया है, जिसका गम कभी भूला पाना आसान नहीं. इंडस्ट्री के इन स्टार्स की यादें हमारे बीच केवल इनकी फिल्मों के जरिए ताजा होती रहेंगी. इन स्टार्स में 70 से 80 दशक के 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार, ऋषि कपूर, इरफान खान, श्रीदेवी, सुशांत सिंह राजपूत, लता मंगेशकर, जगदीप, सरोज ख़ान और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कई बड़े स्टार् का नाम शामिल है, जो आज हमारे बीच तो नहीं, लेकिन उनकी कुछ खास बातें और यादें उनके फैंस के पास हमेशा रहेगी.
इन सेलब्स की मौत की खबर ने इनके फैंस को इतना चौका दिया था कि एक लंबे अरसे तक किसी को भी इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ कि आज ये स्टार्स हमारे बीच नहीं हैं. फैंस के दिलों में इन स्टार्स के जाने का दुख ताउम्र रहेगा. इनमें से कुछ कलाकार ऐसे भी थे जिन्होंने अपने जाने के बाद अपनी आधी संपत्ति को गरीबों के बीच दान करने का फैसला लिया था. आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने जाते-जाते भी अपने फैंस और दुनिया के बीच इंसानियत की मिसाल कायम की है.
श्रीदेवी (Sridevi)
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और अपने चुलबुले अंदाज के लिए पसंद की जाने वाली 'श्रीदेवी' के अचानक निधन से पूरे देश को सदमा लगा था. वो ऐसे दुनिया को अलविदा कह देंगी किसी ने सोचा भी नहीं था. श्रीदेवी की मौत के बाद उनके पति बोनी कपूर ने उनकी संपत्ति का आधा हिस्सा चैरिटी को दान कर दिया था. इस दौरान उस पैसे से उन्होंने महाराष्ट्र के एक गांव में एक स्कूल बनवाया था, जहां बच्चों को मुफ़्त शिक्षा दी जाती है.
इरफान खान (Irrfan Khan)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता 'इरफान खान' ने इंडस्ट्री को बेहद शानदार फिल्मों से नवाजा है. वो जाते-जाते भी इंडस्ट्री और फैंस को अपनी एक शानदार फिल्म का तोहफा देकर गए थे. उनका निधन कैंसर की वजह से हुआ था. इरफ़ान की मौत के बाद उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने कहा था कि 'वो अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा चैरिटी के लिए छोड़ देंगी', जैसा उनके पति ने उनसे कहा था. बता दें कि इरफान खान की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये के करीब थी.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)
बॉलीवुड के उभरते एक्टर 'सुशांत सिंह राजपूत' के निधन से आज तक उनके फैंस उभरे नहीं है. एक सुबह अचानक से उनके निधन की खबर आती है और चारों तरफ हडकंप मच जाता है. सुशांत के सुसाइड से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा पहुंचा था, जो आज भी कहीं न कहीं जहन में ताजा है. उनकी एक खास बात आज तक उनके फैंस और परिवार वालों के बीच ताजा है कि वो अक्सर चैरेटी करते रहते थे. खबरों की माने तो सुशांत सिंह के परिवार ने उनके निधन के बाद उनकी सारी संपत्ति दान करने का फैसला किया था.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
बॉलीवुड और टीवी एक्टर 'सिद्धार्थ शुक्ला' बिग बॉस 13 के विनर रह चुके हैं. उनका निधन पिछले साल 2021 में हार्ट अकैट से हो गया था. बताया जाता है कि सिद्धार्थ ने अपने मरने से पहले एक वसीयत लिखी थी और वो चाहते थे कि उनकी संपत्ति दान कर दिया जाए. सिद्धार्थ शुक्ला की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये के करीब थी.
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)
बॉलीवुड की फेमस गायिका 'लता मंगेशकर' का इसी साल 2022 को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. खबरों की माने तो लता दीदी ने एक वसीयत लिखी थी, जिसमें लिखा था कि उनकी सारी संपत्ति दान कर दी जाए. लता मंगेशकर की कुल संपत्ति का 360 करोड़ रुपये के करीब थी.
Published on:
02 Apr 2022 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
