6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने भावुक वीडियो किया शेयर, कहा- ‘मेरी जिंदगी…’

बाबिल खान ने मां सुतापा से कहा, 'मेरी जिंदगी चल रही है क्योंकि आप मौजूद हैं'

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Nov 07, 2024

Irrfan Khan

Irrfan Khan

Irrfan Khan: सोशल मीडिया पर अपनी शानदार उपस्थिति के लिए मशहूर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपनी मां सुतापा सिकदर के साथ एक भावुक वीडियो शेयर किया है।

अभिनेता ने पोस्ट में मां के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए कहा कि उनकी जिंदगी उनकी वजह से चल रही है।

बाबिल ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी मां के साथ उनके प्यारे पल कैद हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, "प्यारी मां, मुझे घड़ियां बहुत पसंद हैं। मूवमेंट, जिसे कैलिबर के नाम से भी जाना जाती है, को घड़ी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। यह ऊर्जा को समय में बदलने और घड़ी की सूइयों को शक्ति प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है। मूवमेंट की सटीकता, कार्यक्षमता और इसका परफॉर्मेंस सभी इसके द्वारा निर्धारित होते हैं। आप मेरी मूवमेंट हो, मेरी जिंदगी चलती है क्योंकि आप मौजूद हो, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।''

वीडियो में सुतापा के साथ बाबिल की कैंडिड तस्वीरों को देखा जा सकता है।

बाबिल ने पहले अपने दिवंगत पिता और अभिनेता इरफान के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया था। क्लिप में, इरफान और अक्षय कुमार दोनों से उनके बेटों की आकांक्षाओं के बारे में पूछा गया था। जवाब में 'हिंदी मीडियम' अभिनेता ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि उनका बेटा अब भी यह तय करने की कोशिश कर रहा है।

वीडियो को शेयर करते हुए बाबिल खान ने लिखा…

इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए बाबिल खान ने लिखा, "जब राजीव मसंद ने अक्षय कुमार और बाबा से पूछा कि आपके बेटे उस उम्र में होंगे जहां (अपने करियर के बारे में) तय कर रहे होंगे, तो बाबा ने तुरंत टोकते हुए कहा कि 'मेरा बेटा अभी तय नहीं कर पाया है'। जब बाबा ने वह इंटरव्यू दिया था, तब मैं जीवन में खोया हुआ था और मैं आज भी उस ईमानदारी पर खुशी से हंसता हूं जिसके साथ उन्होंने कहा था कि 'मेरा बेटा तय नहीं कर पाया है'।"

बाबिल ने तृप्ति डिमरी के साथ पीरियड साइकोलॉजिकल ड्रामा 'काला' से अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्हें 'द रेलवे मेन' सीरीज में देखा गया, जहां उन्होंने आर. माधवन, के के मेनन और दिव्येंदु के साथ अभिनय किया।

खान अगली बार शूजित सरकार के नवीनतम प्रोडक्शन, 'द उमेश क्रॉनिकल्स' में दिखाई देंगे, जिसमें अमिताभ बच्चन का एक विशेष कैमियो भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम Diya Kumari के शाही मेहमान बने सिंगर Diljit Dosanjh, वीडियो इंटरनेट पर वायरल