5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुष्का शर्मा के माथे पर निशान देखकर घबराए फैंस, फोटो देख पूछने लगे अजीबोगरीब सवाल

बॉलीवुड की परी कहे जाने वाली अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने के बाद जल्द ही कुछ प्रोजेक्ट्स के साथ कमबैक करने जा रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस परेशान हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Oct 19, 2022

is anushka sharma injured netizens think there is bruise on actress forehead

is anushka sharma injured netizens think there is bruise on actress forehead

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर फोटोज और शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए हैं। इस फोटो में अनुष्का शर्मा कुर्ती में नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो में बिंदी और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है। इस फोटो में उनकी नैचुरल ब्यूटी नजर आ रही है। हालांकि फोटो में फैंस को कुछ ऐसा दिखा जिसने सबको हैरान कर दिया।

अनुष्का ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। इसमें उनके माथे पर हल्का सा निशान नजर आ रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि निशान सिंदूर का है तो वहीं कुछ कहा कहना है कि यह चोट का निशान है।

लोग इसे देखर परेशान हो गए हैं। अनुष्का की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग उसने तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आर्यन खान केस की जांच में NCB अधिकारियों पर गड़बड़ी का शक

फैंस उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। अनुष्का जल्द ही 'कनेडा', 'प्राइसलेस', 'पानी' और 'चकड़ा एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा बाताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ भी काम कर सकती हैं।

अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरूआत शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से साल 2008 में की थी। इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन फिर भी अनुष्का शर्मा आज के समय में अपने पति और क्रिकेटर विराठ कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ बेहद लग्जरी लाइफ जी रही हैं।

अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका को 11 जनवरी साल 2021 को जन्म दिया था। उनकी बेटी डेढ़ साल से ज्यादा की हो चुकी हैं, लेकिन परिवार और करीबियों को छोड़कर किसी ने अनुष्का शर्मा की बेटी का चेहरा नहीं देखा है। एक्ट्रेस ने अब तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।

यह भी पढ़ें- इस हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म देंगी आलिया भट्ट