
फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंची एक्ट्रेस बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी की खबरें इंडस्ट्री में छाई हुई हैं। पार्टी में पति करण सिंह ग्रोवर संग पहुंची बिपाशा के लुक को देखकर सोशल मीडिया पर अनुमान लगाया जा रहा है कि बिपाशा दुपट्टे से बेबी बंप छुपा रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on
रमेश तौरानी की पार्टी में पहुंचीं बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ पैपराजी को पोज दिए। इस दौरान बिपाशा का कुर्ता कुछ ऐसा नजर आया कि फैंस ने उनकी प्रेग्नेंसी के आसार लगा लिए।
सोशल मीडिया पर बिपाशा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें हर कोई पूछता नजर आ रहा है कि क्या बिपाशा प्रेग्नेंट हैं? तो कोई कह रहा है कि एक्ट्रेस के कपड़ों और कैमरा एंगल की वजह से ऐसा लग रहा है। फिलहाल बिपाशा और करण की तरफ से प्रेग्नेंसी को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
View this post on InstagramReason for my 32 all out 😀 @iamksgofficial ❤️😘 #monkeylove
A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
बिपाशा की तस्वीर देखकर यूजर्स लिख रह हैं। 'बिपाशा प्रेग्नेंट हैं?' तो किसी का लिखना है 'वह प्रेग्नेंट नहीं हैं उनकी ड्रेस की वजह से ऐसा लग रहा है और वो थोड़ी हेल्थी भी हैं.'
बता दें, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात फिल्म अलोन में हुई थी जिसके बाद साल 2016 में शादी उन्होंने की थी।
View this post on InstagramThank you @rameshtaurani and Varsha ji for a wonderful night❤️ #diwalinights #monkeylove
A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on
Published on:
26 Oct 2019 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
