27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकियों के इस अजीब सवाल से दुखी हैं प्रियंका, मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा- पहले जाकर पढ़ो फिर बात…

Priyanka Chopra कुछ दिनों से एक्ट्रेस अपनी Hollywood Film 'Isn't It Romantic' के प्रमोशनस में व्यस्त थीं। इसी दौरान एक्ट्रेस ने एक Interview दिया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 16, 2019

Is Priyanka Chopra Hindi? No, I am Hindu Educate yourself say priyanka

Is Priyanka Chopra Hindi? No, I am Hindu Educate yourself say priyanka

बॅालीवुड से हॅालीवुड तक का सफर तय कर चुकीं Priyanka Chopra आज देश की Top Actresses में से एक हैं। हर कोई उनके बारे में जानने को बेताब रहता है। इतने कम वक्त में प्रियंका ने जो मुकाम हासिल किया है वो काबीले तारीफ है। कुछ दिनों से एक्ट्रेस अपनी Hollywood Film 'Isn't It Romantic' के प्रमोशनस में व्यस्त थीं। इसी दौरान एक्ट्रेस ने एक Interview दिया।

इंटरव्यू के दौरान पीसी (प्रियंका चोपड़ा) से उनको लेकर Google पर किए गए Trending Questions पूछे गए। तो आइए देखते हैं इन सवालों पर एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिए।

क्या प्रियंका चोपड़ा हिंदी हैं?

इस सवाल के जवाब में पीसी ने कहा, 'हिंदी एक भाषा है, मैं हिंदू हूं जो कि एक धर्म है। इन दोनों चीजों में थोड़ा अंतर है। प्लीज पहले थोड़ा पढ़िए।'

क्या प्रियंका चोपड़ा राजकुमारी हैं?

पीसी ने कहा, 'हां में हूं, लेकिन मैं लोगों को नहीं बताना चाहती। क्योंकि जैसा की फिल्म में मेरा रोल है। मैं एक रोल मॅाडल हूं।'

क्या प्रियंका चोपड़ा सिंगर हैं?

प्रियंका ने कहा, 'हां, कुछ लोगों को लगता है। यहां तक की मुझे भी लगता है कि मैं सिंगर हूं। पर मैं हमेशा नहीं गाती।'

क्या प्रियंका चोपड़ा दीपिका पादुकोण की कुछ लगती हैं?

प्रियंका ने कहा, 'नहीं, मुझसे बहुत बार ये सवाल किया गया है। लेकिन चोपड़ा सरनेम काफी कॅामन है भारत में। हम दोनों तो एक दूसरे को ठीक से जानते तक नहीं।'

गौरतलब है कि प्रियंका की आगामी फिल्म 'Isn't It Romantic' इस Valentine's Day पर रिलीज हुई है। देखते हैं कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है।