
मुुंबई। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अपने सोशल मीडिया कमेंट्स की वजह से सुर्खियों और विवादों मेें रहते हैं। वे कई बार कई सेलेब्स को लेकर खुलेआम तीखी या चुभने वाली टिप्पणी कर देते हैं। इसी तरह की टिप्पणी वे फिल्ममेकर करण जौहर के लिए भी कर चुके हैं। वर्मा ने उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को घटिया बता दिया था। साथ ही करण को भी 'टीचर ऑफ द ईयर' कहकर चिढ़ाया था। हालांकि अब एक इंटरव्यू में उनका कहना है कि वे न किसी को ज्यादा प्यार देते हैं न नफरत, सब दोस्ती में होता है।
'प्यार या नफरत नहीं देता हूं, ये मित्रतापूर्वक होता है'
रामगोपाल वर्मा ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में कहा,'मेरा करण जौहर सहित किसी से कोई प्रॉब्लम नहीं हैं। क्योंकि मैं किसी को उतना प्यार या नफरत नहीं देता हूं, ये मित्रतापूर्वक होता है। असल में जब करण ने हाल ही में 'भूत रिर्टन्स' बनाई थी, तो मेरे से टाइटल के लिए पूछा था, मैंने तुरंत उनको दिया और उन्होंने मुझे ट्वीटर पर धन्यवाद भी बोला। इस तरह से मेरा किसी के साथ कोई इश्यू नहीं है।'
गौरतलब है कि साल 2013 में राम गोपाल वर्मा ने करण जौहर की मूवी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'(2012) पर टीचर्स डे के दौरान तंज कसा। वर्मा ने ट्वीट में लिखा,' अगर टीचर्स स्टूडेंट के करियर को सफल बनाने की कोशिश करते हैं, तो उनका खुद का करियर इतना असफल क्यों रह जाता है।' इसके बाद उन्होंने सीधे करण जौहर पर निशाना साधते हुए लिखा,'अगर स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से करण जौहर को कोई निकाल दे और टीचर आफ द ईयर बनाए तो यह साल की सबसे बड़ा महाविनाश होगा।'
इसी तरह राम गोपाल वर्मा सनी लियोन और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। उन्होंने अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वैलवेट' के निर्माताओं की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरने को लेकर भी तंज कस दिया। साल 2015 में किए एक ट्वीट में वर्मा ने लिखा,' दर्शकों द्वारा फिल्म का पक्ष ले रहे एक डायरेक्टर को रिजेक्टर कर देना ठीक वैसा है कि वह एक लड़की से बोले कि मैं खुद से प्यार करता हूं और अगर तुम मुझसे प्यार नहीं करती तो मैं इसकी परवाह नहीं करता।' इस पर जवाब देते हुए अनुराग ने लिखा था,'सर, मैं आपको बहुत प्यार करता हूं... अब उस वोदका को साइड में रखकर सो जाओ... बहुत सारी किस।'
Published on:
16 May 2021 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
