scriptIs Salman Khan would not attend katrina wedding | क्या कैटरीना-विक्की की शादी में सलमान खान नहीं होगें शामिल | Patrika News

क्या कैटरीना-विक्की की शादी में सलमान खान नहीं होगें शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Dec 02, 2021 09:20:44 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की चर्चा इन-दिनों जोरो पर है। अब खबर है कि कैट ने अभी तक सलमान खान और उनके परिवार को अब तक इनविटेशन नहीं भेजा है।

salman
बॉलीबुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। हर दिन किसी ना किसी बॉलीवुड स्टार के शादी के बंधन में बंधने की खबरें आ रही है। तो वहीं कुछ दिनों से बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें आ रही है। और बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ कुछ ही दिनों में शादी करने वाले हैं। मनोरंजन जगत में हर तरफ अभी सिर्फ इसी बात की चर्चा हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के रणथंभौर में एक रिसॉर्ट में होने वाली है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की चर्चाओं के बीच इस बात की भी चर्चा अधिक है कि उनकी शादी में कौन-कौन शामिल हो रहा है। खासकर सोशल मीडिया पर सब लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या सलमान खान और उनका परिवार विक्की और कैटरीना की शादी में शामिल हो रहा है या नहीं। असल में सलमान खान और कैटरीना कैफ एक-दूसरे के काफी करीबी हैं। कहा जाता है कि सलमान और कैटरीना एक-दूसरे को डेट भी कर चुके हैं, ऐसे में अब सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने शादी के निमत्रण को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.