27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों बाद ईशा कोपिकर का खुलासा, मैं जब 20 साल की थी तो मैंने क्रिएटिव काम के लिए बहुत कोम्प्रोमाइज किया है…

ईशा कोपिकर ( isha koppiker ) कई सालों बाद इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 20, 2019

सालों बाद ईशा कोपेकर का खुलासा, मैं जब 20 साल की थी तो मैंने क्रिएटिव काम के लिए बहुत कोम्प्रोमाइज किया है...

सालों बाद ईशा कोपेकर का खुलासा, मैं जब 20 साल की थी तो मैंने क्रिएटिव काम के लिए बहुत कोम्प्रोमाइज किया है...

बॅालीवुड अभिनेत्री ईशा कोपिकर ( isha koppiker ) कई सालों बाद इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। इतने वक्त बाद लौटने का एक्ट्रेस को जरा भी अफसोस नहीं है। उनका मानना है की वह आज भी इस इंडस्ट्री में उतनी ही फिट होती हैं जितनी पहले।

इसी के साथ ईशा ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री का यह बदला रूप काफी पसंद आ रहा है। पिछले कुछ सालों में सिनेमा ने डिजिटल प्लेटफॅार्म पर भी अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। इससे एक्ट्रेस काफी खुश हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान ईशा ने कहा,' मैं कभी भी पुरानी एक्ट्रेस नहीं बनूंगी क्योंकि मैं आज भी उतनी ही खूबसूरत हूं। जैसे जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है मैं और अच्छी दिखने लगी हूं। मैं किसी के दिमाग से भी नहीं जाने वाली। मैं एक टैलेंटिड एक्टर हूं और इस इंडस्ट्री में ऐसे टैलेंट के लिए बहुत जगह है। मैंने अपनी उम्र के हर पढ़ाव पर सिनेमा में काम किया है। जब मैं 20 साल की थी तब अलग सिनेमा था जब मैं 30 की हुई तब तक अलग सिनेमा आ चुका था और 40 में भी ऐसा ही कुछ है।'

अपने शुरुआती कॅरियर के बारे में बताते हुए ईशा ने कहा, 'मैं अपने शुरुआती दिनों में बेहद खराब थी। मैंने किसी भी काम के लिए हां कह दी क्योंकि उन दिनों इंडस्ट्री में कौन कितना कमा रहा है, इसी बात का महत्व था। लेकिन अब मेरे पास जो है मैं उसमें बेहद खुश हूं। भगवान ने मुझे सबकुछ दिया है।'