
A Suitable boy
नई दिल्ली। बॉलीवुड के उभरते हुए एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू अपनी शानदार एक्टिंग से धमाल मचा दिया था। वहीं धड़क के बाद अब ईशान जल्द ही आपको फिल्म 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) में दिखाई देगें। इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है। इस लुक में ईशान खट्टर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तबु के साथ बड़े ही दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहे हैं। तबु (Tabu) के साथ ईशान खट्टर की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस फोटो में तबु और ईशान खट्टर साथ में एक झूले पर बैठे और एक-दूसरे के साथ खोए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में तबु और ईशान खट्टर सईदा बाई के रोल में नज़र आएंगे।
ईशान खट्टर ने 'अ सूटेबल बॉय' का ये लुक अपने इंस्टाग्राम से सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे शेयर ईशान ने लिखा- "अ सूटेबल बॉय का पहला लुक।" इस लुक में दोनों कलाकार पारंपरिक पहनावे में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर ईशान की भाभी मीरा कपूर और भाई शहीद कपूर ने भी रिएक्शन दिया।'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) के बाद ईशान अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ 'खाली पीली' (khali pili) में भी नजर आने वाले हैं।
Published on:
03 Dec 2019 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
