24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

A Suitable Boy: तबु संग रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए ईशान खट्टर, देखें ये तस्वीर

'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) में नज़र आएंगे ईशान और तबु बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दिए तबु और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) फिल्म ने शेयर किया 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) फर्स्ट लुक

less than 1 minute read
Google source verification
A Suitable boy

A Suitable boy

नई दिल्ली। बॉलीवुड के उभरते हुए एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू अपनी शानदार एक्टिंग से धमाल मचा दिया था। वहीं धड़क के बाद अब ईशान जल्द ही आपको फिल्म 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) में दिखाई देगें। इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है। इस लुक में ईशान खट्टर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तबु के साथ बड़े ही दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहे हैं। तबु (Tabu) के साथ ईशान खट्टर की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस फोटो में तबु और ईशान खट्टर साथ में एक झूले पर बैठे और एक-दूसरे के साथ खोए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में तबु और ईशान खट्टर सईदा बाई के रोल में नज़र आएंगे।

ये भी पढ़े: 'बिग बॉस 13' के घर से फिर बाहर हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी, फैंस हुए काफी निराश

View this post on Instagram

A Suitable Boy.. first look

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter) on

ईशान खट्टर ने 'अ सूटेबल बॉय' का ये लुक अपने इंस्टाग्राम से सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे शेयर ईशान ने लिखा- "अ सूटेबल बॉय का पहला लुक।" इस लुक में दोनों कलाकार पारंपरिक पहनावे में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर ईशान की भाभी मीरा कपूर और भाई शहीद कपूर ने भी रिएक्शन दिया।'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) के बाद ईशान अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ 'खाली पीली' (khali pili) में भी नजर आने वाले हैं।