27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किताब ‘अ सुटेबल बॉय’ पर बनने जा रही फिल्म, ये स्टार्स निभाएंगे अहम किरदार

विक्रम सेठ की किताब 'अ सुटेबल बॉय' ( a suitable boy ) पर फ‍िल्‍म बनाने की खबर सामने आई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 13, 2019

a suitable boy movie

a suitable boy movie

मशहूर निर्माता मीरा नायर विक्रम सेठ की किताब 'अ सुटेबल बॉय' ( a suitable boy ) पर फ‍िल्‍म बनाने की खबर सामने आई है। खास बात ये है कि फिल्म में अभिनेत्री तब्बू ( Tabu ) , ईशान खट्टर ( Ishaan Khattar ) और नवोदित कलाकार तान्या मनिकतला मुख्य किरदार में नजर आएंगे। जुड़ गए हैं।

हाल में फिल्म को लेकर तब्बू ने कहा, 'मैं 'अ सुटेबल बॉय' में काम करने को लेकर, खासकर मीरा के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं। उनके साथ 'नेमशेक' में काम करने के बाद आशा है कि मुझे एक बार फिर से क्रिएटिव अनुभव मिलेगा।'

बता दें फिल्म में ईशान मान के किरदार में नजर आएंगे, जो एक राजनेता का बेटा है और अपनी जिंदगी को पूरे आनंद के साथ बिताता है। अचानक एक दिन वह सईदा बाई (तब्बू) को देखता है और पसंद करने लगता है। अपने किरदार को लेकर ईशान ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मैं उनके नजरिए पर खरा उतरूंगा और मान कपूर की उसी भूमिका को दुनिया के सामने लाऊंगा, जिसकी उन्हें मुझसे अपेक्षा है।'

गौरतलब है कि आखिरी बार ईशान फिल्म 'धड़क' ( dhadak ) में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अपोजिट श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ( janhvi kapoor ) ने डेब्यू किया था। यह बेहद चर्चित मराठी फिल्म सैराट की रीमेक थी।