मुम्बई। संजय शर्मा निर्देशित फिल्म 'इश्क जुनून' का ट्रेलर में जी म्युजिक कंपनी की तरफ से यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। फिल्म में नवोदित फिल्म कलाकार राजवीर सिंह, दिव्या सिंह और अक्षय रंगशाही नजर आएंगे। फिल्म 'इश्क जुनून' का ट्रेलर देखकर आप भी कहेंगे कि फिल्म का नाम 'सेक्स जुनून' या 'काम वासना जुनून' रख लेना चाहिए था। तीनों सितारों ने जमकर बोल्ड दृश्य दिए हैं। फिल्म की टैगलाइन द हीट इज ऑन अपने आप में बहुत कुछ कहती है।
ट्रेलर में एक लड़की है, जो दुनिया भर की अय्याशियां खरीद लेना चाहती है। इस ट्रेलर में सच्च इश्क की छोटी सी झलक है, लेकिन ट्रेलर के अंत में दो लड़के और एक लड़की साथ में खुलमखुल्ला रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्म इश्क जुनून 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म 'इश्क जुनून' के पोस्टर भी बेहद कामुक हैं और इसने पोस्टर ने बोल्डनेस के मामले में मस्तीजादे, जिस्म और मर्डर जैसी फिल्मों को मत दे दी है।'