
गौहर खान
अभिनेत्री गौहर खान और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जैद दरबार के रिश्ते को परिवार की मंजूरी मिल गई है ।जैद के पिता म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने इन दोनों के रिलेशन को कन्फर्म करते हुए कहा, ***** जैद और गौहर अगर शादी करना चाहते हैं तो मैं गौहर को क्यों आशीर्वाद नहीं दूंगा? अगर जैद गौहर से शादी करना चाहते हैं तो मुझे क्यों दिक्कत होगी? जैद 29 के हैं और उन्हें पता है कि क्या करना चाहिए।
हाल ही गौहर ने जैद के साथ एक खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, "दुआओं में याद रखना, जैद मुझे मुस्कुराता देखने के लिए क्या कह रहे हैं बताओ" आपको बता दें कि गौहर और जैद ने अब तक अपने रिश्ते को ऑफिशियली नहीं किया था। लेकिन दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट से साफ पता चलता है कि दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक हैं। अब इस रिश्ते का कंफर्मेशन भी हो गया है।
Published on:
19 Sept 2020 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
