गौरतलब है कि अनुपमा चोपड़ा के 'फेस टाइम' शो पर अनुष्का ने सलमान के इस बयान को असंवेदनशील बताया। उनसे जब सलमान के रेप्ड वुमन बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'पहले मुझे देखना होगा कि उन्होंने किस बात पर ऐसा बयान दिया, क्योंकि मैं वहां मौजूद नहीं थी। पहले मैं जानना चाहूंगी क्या वाकई उन्होंने ऐसा कहा था। इस बारे में बहुत बात हो चुकी है। मैं इस मुद्दे पर कई बहसें भी देख चुकी हूं। नतीजन यह सकती हूं कि हां, यह असंवेदनशील था। सच कहूं, तो यह कुछ ऐसा था, जिसे सुनकर मैं दंग रह गई। मुझे इसे सुनकर एक बात का अहसास हुआ कि हमें बोलते हुए अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। यह सिर्फ सेलिब्रिटी लोगों के लिए नहीं है हम सबको सार्वजनिक तौर पर या दोस्तों के बीच जो बोलना चाहिए उसका ध्यान रखना चाहिए।'