29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक रोशन के नाना J Om Prakash का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

J. Om Prakash: सोशल मीडिया पर ऋतिक (Hrithik Roshan) समेत कई बॉलीवुड सितारों की जे ओम प्रकाश के साथ तस्वीरें वायरल (Viral) हो रही हैं। जे ओम प्रकाश का 93 साल की उम्र में निधन हुआ है...

2 min read
Google source verification
J. Om Prakash, Hrithik Roshan Grandfather Passesd Away.

J. Om Prakash, Hrithik Roshan Grandfather Passesd Away.

बॉलीवुड अभिनेता Hrithik Roshan के नाना और मशहूर फिल्म्कार J. om prakash का बुधवार निधन हो गया। अभिनेता दीपक पाराशर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। पाराशर ने लिखा- 'मेरे सबसे प्रिय अकंल श्री जे ओम प्रकाश का निधन लगभग एक घंटे पहले हो गया। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान एक उपहार है जो वे हमारे लिए छोड़ गए हैं। कुछ महीने पहले जब मैं उसे देखने गया था, तब ये तस्वीर खींची! ओम शांति।' साथ उन्होंने जे ओम प्रकाश के साथ तस्वीर भी शेयर की।

Hrithik Roshan Grandfather IMAGE CREDIT:

सोशल मीडिया पर ऋतिक समेत कई बॉलीवुड सितारों की उनके साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जे ओम प्रकाश का 93 साल की उम्र में निधन हुआ है। उन्होंने सुबह 8 बजे मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली।

फिल्म एक्जीबिटर अक्षय राठी ने ट्वीट कर लिखा- दिग्गज फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश का आज सुबह निधन हो गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। उनके परिवार को ये सहन करने की शक्ति दे। राकेश रोशन और ऋतिक रोशन को मेरी सांत्वना।

जे ओम प्रकाश ने 'आखिर क्यूं', 'आप की कसम', 'आई मिलन की बेला', 'आया सावन झूम के', 'आए दिन बहार के', 'आदमी खिलौना है' जैसी फिल्में बनाई हैं।

ऋतिक अपने नाना (Hrithik Roshan Grandfather) के बेहद करीबी थे। खबरों के मुताबिक, 2016 में उन्होंने नाना को एक लग्जरी कार गिफ्ट में दी थी। हाल ही में अपनी 'सुपर 30' की रिलीज के प्रमोशन के दौरान, ऋतिक ने खुलासा किया था कि उनके नाना उनके सुपर शिक्षक हैं।

Hrithik Roshan Grandfather IMAGE CREDIT: