scriptJab We Met Kareena Kapoor this scene is very special for Shahid Kapoor | सालों पहले करीना के साथ फिल्माया ये सीन आज भी शाहिद कपूर के लिए है बेहद खास | Patrika News

सालों पहले करीना के साथ फिल्माया ये सीन आज भी शाहिद कपूर के लिए है बेहद खास

Published: Oct 28, 2021 03:16:30 pm

Submitted by:

Archana Pandey

ब्रेकअप बाद भी शाहिद कपूर और करीना कपूर खान एक दूसरे के साथ 2 फिल्मों में काम कर चुके हैं और खास बात ये है कि ये दोनों फिल्में हिट रही हैं।

Jab We Met Kareena Kapoor this scene is very special for Shahid Kapoor
Kareena and Shahid Kapoor
नई दिल्ली: कभी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के अफेयर के किस्से आम हुआ करते थे। लेकिन किन्हीं वजहों के चलते दोनों का ये रिश्ता टूट गया। अब दोनों स्टार्स शादी करके अपनी-अपनी खुशनुमा जिंदगी बिता रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको दोनों की फिल्म 'जब वी मेट' के उस सीन के बारे में बता रहे हैं जो आज भी शाहिद के लिए बेहद खास है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.