19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय दत्त बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं : जैकी श्रॉफ

संजय दत्त प्रोडक्शंस में निर्मित फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन देव कट्टा करेंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Oct 22, 2018

jackie Shroff

jackie Shroff

तेलुगू फिल्म 'प्रस्थानम' के आगामी रीमेक में अभिनेता संजय दत्त के साथ काम कर रहे जैकी श्रॉफ ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। संजय दत्त के साथ जैकी श्रॉफ 'खलनायक', 'मिशन कश्मीर', 'कारतूस' और 'एकलव्य-द रॉयल गार्ड' समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

संजय को फिल्मों से पहले जानते हैं

'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' के अभिनेता के साथ काम के बारे में पूछे जाने पर जैकी ने कहा, 'मैं फिल्मों से पहले संजय को जानता हूं। पहले दिन से अब तक वह वैसे ही हैं। वह परेशानी में भी लोगों को हंसा सकते हैं और काम की बात करें तो वह बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं।' उन्होंने कहा, 'खलनायक', 'मिशन कश्मीर', 'कारतूस' हो या अब 'प्रस्थानम' उनके साथ काम करने की हमेशा खुशी रही है। संजय दत्त प्रोडक्शंस में निर्मित फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन देव कट्टा करेंगे। उन्होंने ही मूल फिल्म का निर्देशन भी किया है। फिल्म में मनीषा कोइराला, अली फजल और अमायरा दस्तूर जैसे कलाकार भी हैं।

इस फिल्म में आ चुके संजय

हाल ही में संजय दत्त रिलीज हुई फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर3' में मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। यह फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर' का तीसरा सीक्वल था। इसमें चित्रांगदा सिंह और जिमी शेरगिल ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी।