24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइगर-दिशा के रिश्ते की जैकी ने खोली पोल, इशारों-इशारों में कह दी ये बड़ी बात…

जल्द ही जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), जॉन अब्राहम(John Abraham) के साथ 'रॉ'(Raw) तो वहीं सलमान खान(Salman Khan) के साथ 'भारत'(Bharat) में नजर आने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
jackie-shroff-talk-about-son-tiger-shroffs-relationship-with-disha

jackie-shroff-talk-about-son-tiger-shroffs-relationship-with-disha

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ(Jackie Shroff) फिर एक बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। जल्द ही जैकी, जॉन अब्राहम(John Abraham) के साथ फिल्म 'रॉ'(Raw) तो वहीं सलमान खान(Salman Khan) के साथ फिल्म 'भारत'(Bharat) में नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि 'जग्गू दादा' के नाम से मशहूर अपने बिदांस अंदाज के लिए आज भी फेमस हैं। वह खुले रुप से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातचीत करते हैं। हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने बेटे टाइगर और दिशा पाटनी(Tiger Shroff-Disha Patani) को लेकर बात की।

जैकी ने कहा, '25 साल की उम्र में मेरे बेटे को पहली दोस्त मिली है। ये दोस्त एक लड़की है। दोनों एक जैसे है और दोनों का पेशन भी एक जैसा ही है। दोनों साथ में जिम जाते है, वहां पर वर्कआउट करते हैं, डांस करते है।' दिशा के बारे में बात करते हुए जैकी ने आगे कहा, 'दिशा पाटनी एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अपने जीवन में अनुशासन क्या मायने रखता है। ये उसको अच्छी तरह पता है।'

दोनों की शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, भविष्य में शायद ये दोनों शादी कर ले। शायद जीवन भर ये दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहेंगे।'