
jacqueline fernandez approaches court to travel abu dhabi for iifa
आईफा के अलावा उन्हें कुछ फिल्मों की शूटिंग भी करनी है। शूटिंग के के लिए उन्हें फ्रांस और नेपाल जाना है जिसकी उन्होंने कोर्ट से मांगी है। सूत्रों के मुताबिक जैकलीन को विदेश में फिल्म इवेंट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी है। जैकलीन को आईफा के लिए 17-22 मई तक अबू धाबी में रहना है।
यह भी पढ़े- 85 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने थामा शबाना आजमी का हाथ, फोटो शेयर कर कहा -इश्क़ है मुझे
ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के चलते एक्ट्रेस के खिलाफ ईडी ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर कार्रवाई की थी। पिछले हफ्ते इसी सिलसिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एक्ट्रेस की करीब 7 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी।
क्या था पूरा मामला-
जैकलीन फर्नाडिस का नाम 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया था जिसके बाद ईडी ने जांच क थी। ईडी की जांच में ये सामने आया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को काफी महंगे तोहफे दिए थे जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई गई। कार्रवाई के चलते उनके विदेशी जाने पर रोक लगाई गई है।
इसी कड़ी में ईडी ने पिछले हफ्ते ही जैकलीन की 7 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया था। इस मामले के चलते पिछले साल जैकलीन फर्नाडिस को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेकिंग में रोक दिया गया था। वो मुंबई से मस्कट जाने के रवाना हो रही थीं कुछ देर हिरासत में रखने के बाद उनको घर वापिस छोड़ दिया गया था। अब देखना होगा कि कोर्ट क्या फैसला लेती है।
Published on:
11 May 2022 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
