
Jacqueline Fernandez on being called dependable artist
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिसा का कहना है कि जब लोग उन्हें एक भरोसेमंद कलाकार कहते हैं तो उन्हें काफी खुशी होती है। अब तक कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं जैकलीन से जब पूछा गया कि जब लोग उन्हें विश्वसनीय या निर्भर योग्य कलाकार कहते हैं तब उन्हें कैसा लगता है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'अगर लोग ऐसा कहते हैं तो जाहिर सी बात है कि मुझे खुशी होती है और इसकी एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठा है।'
जैकलीन ने यह भी कहा कि वह पिछले दस सालों से फिल्मों में काम कर रहीं हैं, लेकिन अभी सफर बाकी है। जैकलीन साल 2014 में आई एक्शन कॉमेडी फिल्म 'किक' के सीक्वेल के लिए काफी उत्साहित हैं।
हाल ही में एक इवेंट में जैकलीन ने कहा, 'मुझे लगता है कि साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जिस पर वह पिछले कुछ समय से लगातार काम कर रहे हैं और नाडियाडवाला को जानते हुए, वह एक परफेक्शनिस्ट हैं।' इसके साथ ही नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' से जैकलीन डिजिटल इंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने जा रहीं हैं।
Published on:
25 Jun 2019 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
