1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jacqueline Fernandez ​के हाथ में तीन बड़ी फिल्में, एक में सलमान संग मचाएंगी धमाल

जैकलीन फर्नांडिस ( Jacqueline Fernandez ) की अपकमिंग मूवी 'भूत पुलिस' ( Bhoot Police Movie ) की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में शुरू हो चुकी है। इस मूवी में जैकलीन के अलावा सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) , अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) और यामी गौतम ( Yami Gautam ) नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification
Jacqueline Fernandez ​के हाथ में तीन बड़ी फिल्में, एक में सलमान संग मचाएंगी धमाल

Jacqueline Fernandez ​के हाथ में तीन बड़ी फिल्में, एक में सलमान संग मचाएंगी धमाल

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ( Jacqueline Fernandez ) एक बार फिर अपने पुराने रंग में धमाल मचाने को तैयार हैं। लॉकडाउन के कारण उनकी रूकी हुई फिल्में फिर से शुरू होने वाली हैं। इनमें एक फिल्म बॉलीवुड स्टार सलमान खान ( Salman Khan ) के साथ है। इस तरह एक्ट्रेस के पास कुल 3 बड़ी फिल्में हैं, जिनमें वह अलग-अलग स्टारकास्ट के साथ जलवे बिखेरती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें : पूनम पांडे के गोवा में अश्लील फोटोशूट के बाद मिलिंद सोमन के बिना कपड़ों के दौड़ लगाने पर विवाद

सलमान खान के साथ 'किक 2' ( Kick 2 with Salman Khan )

जैकलीन की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में सलमान खान के साथ 'किक 2' ( Kick 2 ) है। इस मूवी का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। साल 2014 में 'किक' नाम से इस मूवी का पहला पार्ट आया था। फिल्म सफल रही थी। इसी साल अगस्त में नाडियाडवाला ग्रेंडसंस ने 'किक 2' में जैकलीन की एंट्री की आधिकारिक घोषणा की थी।

सैफ अली के साथ 'भूत पुलिस' ( Bhoot Police with Saif Ali Khan )
जैकलीन की अपकमिंग मूवी 'भूत पुलिस' ( Bhoot Police Movie ) की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में शुरू हो चुकी है। इस मूवी में जैकलीन के अलावा सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) , अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) और यामी गौतम ( Yami Gautam ) नजर आएंगे। इस सुपरनेचुरल कॉमेडी फिल्म में जावेद जाफरी ( Jaaved Jaaferi ) का भी महत्वपूर्ण किरदार है। मूवी का निर्देशन पवन कृपलानी कर रहे हैं, निर्माता रमेश तुर्रानी हैं। पिछले साल जब इस मूवी का ऐलान किया गया था तब अली फजल ( Ali Fazal ) और फातिमा सना शेख ( Fatima Sana Shaikh ) भी इसका हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : विदेश बसने के बावजूद नहीं भूली भारतीय परम्परा, प्रियंका ने पति निक के लिए रखा करवा चौथ का व्रत

रणवीर सिंह के साथ 'सर्कस' ( Circus Movie with Ranveer Singh )

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty ) ने हाल ही अपनी नई फिल्म 'सर्कस' ( Cricus Movie ) का ऐलान किया है। इसमें रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) लीड रोल में नजर आएंगे। फीमेल लीड के तौर पर जैकलीन और पूजा हेगड़े ( Pooka Hegde ) हैं। मूल रूप से यह एक कॉमेडी फिल्म है। खबरों के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो सकती है। शूटिंग मुंबई, उटी और गोवा में की जाएगी। रोहित शेट्टी ओर भूषण कुमार के सह-निर्माण में बन रही ये फिल्म अगले साल सर्दियों में रिलीज की जा सकती है।

इंस्टाग्राम पर 41 मिलियन फॉलोअर्स

बता दें हाल ही जैकलीन के इंस्टाग्राम पर 41 मिलियन फॉलोअर्स हुए हैं। इसकी खुशी में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ग्लैमरस फोटोज शेयर किए थे। इसके बाद एक मैगजीन के फोटोशूट के लिए दिए गए पोज भी एक्ट्रेस ने शेयर किए।